उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के गृह जिले इटावा में एक स्थानीय पत्रकार की गोली मारकर हत्या कर दी गई. घटना बकेवर क्षेत्र की है.
पुलिस सूत्रों ने बताया कि हिन्दी दैनिक 'आज' के लिए काम करने वाले पत्रकार सुरेंद्र वर्मा मोटरसाइकिल से जा रहे थे, तभी राष्ट्रीय राजमार्ग पर बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी. उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.