बेमौसम बरसात से तबाह किसानों की हालत पर केंद्रीय भूतल परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को रिपोर्ट सौंपी है. फसल चौपट होने से दुखी किसानों के बीच केंद्रीय भूतल परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने मंगलवार को कहा कि निराश किसानों को घबराकर आत्महत्या जैसा कदम नहीं उठाना चाहिए, सरकार उनके साथ है.
यूपी के विभिन्न इलाकों में खेतों का दौरा करने के बाद नितिन गडकरी ने पीएम नरेंद्र मोदी को राज्य में गेहूं व आलू की रबी फसल को हुए नुकसान के बारे में जानकारी दी. बेमौसम बरसात और ओलावृष्टि से राज्य में रबी फसल को भारी नुकसान पहुंचा है. सूत्रों ने बताया कि कैबिनेट की बैठक के बाद गडकरी ने रबी फसल को होने वाले नुकसान के बारे में प्रधानमंत्री को बताया. इस मौके पर वित्त मंत्री अरुण जेटली और गृह मंत्री राजनाथ सिंह भी मौजूद थे.
गडकरी ने प्रधानमंत्री को किसानों की स्थिति और उनकी राहत पैकेज की मांग के बारे में जानकारी दी. गडकरी ने मंगलवार को आगरा, अलीगढ़ और मेरठ में खेतों का दौरा कर फसलों को हुए नुकसान का आकलन किया. दौरा करने वाले केंद्रीय दल में गडकरी के अलावा गृह राज्यमंत्री हरिभाई पार्थीभाई चौधरी और जल एवं स्वच्छता राज्यमंत्री राम कृपाल यादव भी शामिल थे.
आत्महत्या न करें किसान
इससे पहले नितिन गडकरी ने मेरठ जिला मुख्यालय से करीब 50 किमी दूर बस्तौरा नारंगपुर गांव में पार्टी द्वारा आयोजित किसान सम्मेलन को संबोधित किया. गडकरी ने कहा कि वह मेरठ समेत उत्तर प्रदेश के तीन क्षेत्रों में फसलों के नुकसान का आकलन करके आए हैं. सभी जगह किसान फसलों के चौपट होने से दुखी हैं. गेंहू की फसल तो पूरी तरह बर्बाद हो चुकी है. लेकिन मैं किसानों से कहता हूं कि इससे निराश होने की जरूरत नहीं है.
गडकरी ने किसानों को आश्वस्त करते हुए कहा कि केन्द्र की सरकार किसानों की जितनी मदद कर सकती है, उतनी मदद आपकी करेगी. आप निराश मत हों. निश्चित रूप से किसानों को राहत मिलेगी. गडकरी ने कहा कि उन्होंने प्रदेश के जिन तीन क्षेत्रों का दौरा किया है उसकी रिपोर्ट तैयार कर बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सौंपेगे. उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री और सपा सरकार से किसानों के ताजा संकट पर राजनीति नहीं करने की भी बात कहीं.
उन्होंने कहा कि मेरा प्रदेश के मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव और जिलाधिकारियों से अनुरोध है कि किसानों के फसल नुकसान का सही-सही आकलन कर जल्दी ही लखनऊ सरकार को भेजे और मुख्यमंत्री रिपोर्ट केंद्र सरकार को भेजें ताकि केन्द्र सरकार इस संबंध में जल्दी ही किसानों के लिए राहत की घोषणा करे. इस मौके पर उन्होंने मेरठ-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग को बेहतर बनाने के लिए जल्दी काम शुरू कराने की घोषणा की.
-इनपुट भाषा से