यूपी के शहरों में रात 11 बजे से तीन बजे के बीच बिजली कटौती नहीं की जाएगी. बिजली कटौती को लेकर मचे बवाल को देखते हुए मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने पावर कॉर्पोरेशन प्रबंधन को नया सप्लाई शिड्यूल तैयार करने को कहा है.
मुख्यमंत्री ने कहा है कि शहरी क्षेत्रों में रात को हर हाल में आपूर्ति सुनिश्चित कराई जाए, ताकि कानून-व्यवस्था की समस्या न पैदा हो. प्रदेश में अधाधुंध बिजली कटौती के खिलाफ लोगों के सड़कों पर उतरने के बाद सरकार ने सप्लाई शिड्यूल बदलकर ऐसा रोस्टर तैयार करने के निर्देश दिए हैं, जिससे शहरों में रात 11 बजे से तीन बजे तक बिजली कटौती न हो. मौजूदा समय में प्रभावी शिड्यूल के तहत बहुत से शहरों में रात 11 बजे से सुबह चार बजे के बीच दो से तीन घंटे की कटौती हो रही है.
भीषण गर्मी में बिजली कटौती से बिलबिलाए लोग सड़क पर उतर रहे हैं. जिलों में बिजली के लिए हंगामा, धरना-प्रदर्शन के साथ-साथ कर्मचारियों के साथ मारपीट की घटनाएं भी हो रही हैं. इसके मद्देनजर अब सरकार ने शहरों में रात में बिजली कटौती न करने का फैसला किया है.
पावर कॉर्पोरेशन के प्रबंध निदेशक एपी मिश्रा ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद नया शिड्यूल तैयार कराया जा रहा है. इसमें कोशिश की जा रही है कि रात 11 बजे से तीन बजे तक शहरों को हर हाल में बिजली मिले और कहीं कटौती न करनी पड़े. एक-दो दिन में नए शिड्यूल को फाइनल करके लागू कर दिया जाएगा.