scorecardresearch
 

दुनिया की कोई ताकत राम मंदिर बनने से नहीं रोक सकती: साक्षी महाराज

बीजेपी सांसद ने कहा, 'राम मंदिर का निर्माण होकर रहेगा. राम मंदिर बनने से दुनिया की कोई ताकत रोक नहीं सकती.'

Advertisement
X
बीजेपी सांसद साक्षी महाराज
बीजेपी सांसद साक्षी महाराज

Advertisement

बीते कुछ समय से बीजेपी नेताओं के बीच अयोध्या में राम मंदिर का राग एक बार फिर सुनाई देने लगा है. एक के बाद एक पार्टी के कई नेताओं ने इस बाबत बयान दिया है. इस कड़ी में ताजा नाम भगवा ब्रिगेड के नेता और उन्नाव से बीजेपी सांसद साक्षी महाराज का जुड़ गया है. उन्होंने सोमवार को कहा कि राम मंदिर आस्था का विषय है और दुनिया की कोई ताकत इसके निर्माण को रोक नहीं सकती.

लखनऊ में एक कार्यक्रम के दौरान बीजेपी सांसद ने कहा, 'राम मंदिर का निर्माण होकर रहेगा. राम मंदिर बनने से दुनिया की कोई ताकत रोक नहीं सकती. अयोध्या में राम मंदिर था, राम मंदिर है और राम मंदिर बनकर रहेगा.'

जुड़ी है करोड़ों हिंदुस्तानियों की आस्था
लखनऊ पहुचे साक्षी महराज ने कहा कि अयोध्या के राम मंदिर का मामला करोड़ों हिंदुस्तानियों की आस्था का विषय है. उन्होंने कहा, 'प्रभु श्री राम का भव्य मंदिर करोड़ों हिंदुस्तानियों की आस्था का प्रश्न है.'

Advertisement

इन नेताओं को भी याद आया राम मंदिर
गौरतलब है कि पिछले दिनों नोएडा से बीजेपी सांसद और केंद्रीय मंत्री महेश शर्मा ने बुलंदशहर में कहा था कि राम मंदिर हिंदुओं की आस्था का मामला है और मंदिर का निर्माण होना चाहिए. बाद में उनके इस बयान का जमकर विरोध भी हुआ था.

बीजेपी नेता और राज्यसभा सांसद विनय कटियार ने भी हाल ही कहा था कि अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के मुद्दे को ज्यादा देर तक नहीं टालना चाहिए. उन्होंने कहा था, 'अगर इसे ज्यादा वक्त तक टाला गया तो रामभक्तों का गुस्सा ज्वालामुखी बनकर फूट सकता है. देश के आर्थिक विकास की तरह ही राम मंदिर मुद्दा भी महत्वपूर्ण है और राम मंदिर पर जल्द बातचीत शुरू होनी चाहिए.

मौलाना खालिद रशीद ने किया था विरोध
ईदगाह के पेश इमाम और सुन्नी धर्म गुरु मौलाना खालिद रशीद ने बीते दिनों मंदिर निर्माण को लेकर नेताओं की बयानबाजी पर आपत्ति जताई थी. उन्होंने कहा कि मंदिर-मस्जिद का मामला इलेक्शन को देखते हुए फिर से उठाने की कोशिश की जा रही है. उन्होंने कहा था, 'अवाम अब इन सब मामले में आकर वोट देने वाली नहीं हैं बल्कि जो जमीनी मामला है, उन्हीं को मद्देनजर रखते हुए आज आम आदमी वोट देता है. देश के माहौल को बिगाड़ने की कोशिश हो रही. इस पर लगाम लगनी चाहिए.'

Advertisement

इसके साथ ही मौलाना ने यह कहा था कि यह एक संवेदनशील मामला है और ऐसे में सुप्रीम कोर्ट को गाइड लाइन जारी करते हुए इस ओर बयानबाजी पर रोक लगानी चाहिए.

Advertisement
Advertisement