scorecardresearch
 

आजम खान को सुप्रीम कोर्ट से नहीं मिली राहत, बुधवार को होना होगा हाई कोर्ट में पेश

इलाहाबाद हाई कोर्ट से जारी जमानती वारंट रद्द कराने के लिए उत्तर प्रदेश में मंत्री और जल विभाग के चेयरमैन आजम खान को सुप्रीम कोर्ट से राहत नहीं मिली. सुप्रीम कोर्ट ने आजम को इंजीनियरों की नियुक्ति मामले में अपने खिलाफ जारी किए गए वारंट पर हाई कोर्ट में पेश होने का आदेश दिया है.

Advertisement
X
आजम खान
आजम खान

Advertisement

इलाहाबाद हाई कोर्ट से जारी जमानती वारंट रद्द कराने के लिए उत्तर प्रदेश में मंत्री और जल विभाग के चेयरमैन आजम खान को सुप्रीम कोर्ट से राहत नहीं मिली. सुप्रीम कोर्ट ने आजम को इंजीनियरों की नियुक्ति मामले में अपने खिलाफ जारी किए गए वारंट पर हाई कोर्ट में पेश होने का आदेश दिया है. अब आजम खान को बुधवार यानी 8 मार्च को दोपहर 2 बजे इलाहाबाद हाई कोर्ट में पेश होना पड़ेगा.

हाई कोर्ट ने जारी किया था वारंट
उत्तर प्रदेश जल निगम की ओर से दायर एक सर्विस याचिका पर अदालत के आदेश के बावजूद पेश ना होने के चलते इलाहाबाद हाई कोर्ट ने आजम खान के खिलाफ जमानती वारंट जारी किया था.

जल निगम की याचिका पर कोर्ट में सुनवाई
दरअसल इलाहाबाद हाई कोर्ट जल निगम की ओर से दायर याचिका पर सुनवाई कर रहा है, जिसमें यूपी पब्लिक सर्विस ट्रिब्यूनल ने सहायक इंजीनियर डीके सिंह के खिलाफ विभागीय कार्रवाई को खारिज किए जाने के आदेश को चुनौती दी गई है. इंजीनियर के खिलाफ जल निगम ने वित्तीय अनियमितताओं के लिए वसूली की कार्रवाई शुरू की थी.

Advertisement

अदालत ने व्यक्तिगत रूप से किया तलब
हाई कोर्ट ने अपनी याचिका के समर्थन में जल निगम की ओर से पेश किए गए दस्तावेजों में हेराफेरी को देखते हुए निगम के चेयरमैन आजम खान समेत जल निगम के एमडी और मुख्य अभियंता को व्यक्तिगत रूप से तलब कर पूछा था कि उनके खिलाफ धोखाधड़ी और आपराधिक अवमानना की कार्यवाही क्यों न शुरू की जाए.

आजम ने लगाई सुप्रीम कोर्ट में अर्जी
निगम के एमडी व चीफ इंजीनियर कोर्ट में पेश हो चुके हैं, लेकिन आजम खान अभी तक पेश नहीं हुए हैं. इस पर हाई कोर्ट ने आजम खान के खिलाफ जमानती वारंट जारी किया था. इसी वारंट को खारिज कराने के लिए आजम ने सुप्रीम कोर्ट में अर्जी लगाई थी.

Advertisement
Advertisement