scorecardresearch
 

नोएडा: दिल्ली पुलिस कांस्टेबल समेत 2 की हत्या, चार गिरफ्तार

जिले के बादलपुर कोतवाली क्षेत्र के दुजाना गांव में बिजली के खम्भे को लगाने के लिए पड़ोसियों के बीच हुए विवाद में दिल्ली पुलिस के एक कांस्टेबल समेत दो लोगों की मौत हो गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

Advertisement
X
Noida
Noida

जिले के बादलपुर कोतवाली क्षेत्र के दुजाना गांव में बिजली के खम्भे को लगाने के लिए पड़ोसियों के बीच हुए विवाद में दिल्ली पुलिस के एक कांस्टेबल समेत दो लोगों की मौत हो गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

Advertisement

मृतक प्रवीण दिल्ली पुलिस में था और उसकी तैनाती गृह मंत्रालय में थी. मंगलवार की शाम उसके परिवार का विवाद बिजली का खम्बा लगाने को लेकर पड़ोस के भीमा के परिवार से हो गया. उस समय गांव के लोगों ने किसी तरह समझा-बुझाकर दोनों पक्षों को शांत करा दिया. लेकिन देर रात एक बार फिर दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए.

इस दौरान प्रवीण और उसके भाई को सरिया से पीटा गया, जिसमें दोनों की मौत हो गई. सूचना मिलने पर पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया . घटना के बाद गांव में तनाव व्याप्त हो गया, जिसके बाद गांव में भारी पुलिस बल और पीएसी तैनात कर दिया गया है. इधर, हत्या के फरार आरोपियों को बुधवार सुबह बादलपुर पुलिस ने चार आरोपी विजय, सूरज, शिमला और कंचन को गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement

पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त रॉड बरामद कर लिया है. प्रवीण के परिवार से घायल लोगों को बादलपुर अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है.

- इनपुट IANS

Advertisement
Advertisement