कोरोना संक्रमण से गौतमबुद्ध नगर जिले के ग्रामीण इलाकों की हालत भी बेहद खराब है. एक अनुमान के मुताबिक यहां हर रोज चार लोगों की मौत हो रही है. मौत की बुरी खबरों के बीच जेवर के ग्रामीण इलाके के लिए एक राहत भरी खबर है. जेवर अस्पताल को स्विट्जरलैंड से भेजे गए 50 कंसंट्रेटर सोमवार को मिल जाएंगे. वहीं आज यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण को फिलिप्स कंपनी के 100 ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर स्विट्जरलैंड से मिले हैं.
स्विट्जरलैंड से भेजी गई ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की पहली खेप दिल्ली पहुंच गई है. 400 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर में से 50 कंसंट्रेटर जेवर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को दिए जाएंगे. इससे कई लोगों की जिंदगी बच सकती है. यह सहायता स्विस-इंडियन चेंबर ऑफ कॉमर्स ने भेजी है.
जेवर से विधायक धीरेंद्र सिंह ने कहा कि भारत भेजे गए 400 कंसंट्रेटर में से 50 जेवर क्षेत्र को दिए जाएंगे. इसके लिए उन्होंने यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण के सीईओ डॉ.अरुण वीर सिंह का आभार व्यक्त किया है. धीरेंद्र सिंह का कहना है कि सीईओ के प्रयासों की बदौलत यह संभव हो सका है. उम्मीद है कि सोमवार को यह अक्सीजन कंसंट्रेटर हमें मिल जाएंगे.
जेवर के विधायक ठाकुर धीरेंद्र सिंह ने बताया कि इस खेत में स्विट्जरलैंड से 400 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर भेजे गए हैं. इनमें से 50 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर जेवर में बनाए जा रहे कोविड-19 अस्पताल को मिलेंगे. सोमवार दोपहर को यह ऑक्सीजन कंसंट्रेटर जेवर आ जाएंगे. इससे इस इलाके में कोरोना वायरस का इलाज और रोकथाम करने में बड़ी मदद मिलेगी. हाल ही में विधायक धीरेंद्र सिंह ने अपनी विधायक निधि से 50 लाख रुपये कोरोना मरीज़ो के लिए जारी की थी. जिनसे इस स्वास्थ्य केंद्र में आईसीयू वार्ड विकसित किया जा रहा है.
दूसरी ओर यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉ. अरुणवीर सिंह ने स्विस कंपनी ज्यूरिक इंटरनेशनल एयरपोर्ट से बात की गई है. ज्यूरिक एयरपोर्ट ने जेवर में बन रहे इस कोविड-19 अस्पताल को विकसित करने में मदद देने का आश्वासन किया है. विधायक धीरेंद्र सिंह और सीईओ अरुण वीर सिंह ने उम्मीद जताई है कि यह मदद मिलने के बाद ग्रामीण इलाकों में फैल रहे संक्रमण को काबू में किया जा सकेगा.
100 ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर और मिले
यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण को आज कोविड रिलीफ के तहत फिलिप्स कंपनी के 100 ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर स्विट्जरलैंड से मिले हैं. मुख्य कार्यपालक अधिकारी यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण डॉ. अरूण वीर सिंह ने बताया कि यह ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर Swiss Humanitarian Aid के तहत SWISS-INDIAN CHAMBER OF COMMERCE SWITZERLAND तथा ज्यूरिख इंटरनेशनल एयरपोर्ट एजी की मदद से यमुना प्राधिकरण को प्राप्त हुए हैं. इनमें से 25 ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर ग्रेटर नोएडा स्थित GIMS Hospital को दिए हैं. ये ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर GIMS के निदेशक बिग्रेडियर डॉ. राकेश गुप्ता को सौंपे गए.