
दिल्ली से सटे नोएडा क्षेत्र में वायु प्रदूषण नियंत्रण हेतु Air Pollution Control Tower (APCT) स्थापित करने पर विचार किया जा रहा है. इसके लिए भारत सरकार की नवरत्न कम्पनी मेसर्स बीएचईएल के सहयोग से फिल्मसिटी सेक्टर-16 ए के निकट DND एक्सप्रेसवे पर ग्रीन बेल्ट में स्थापित किया जाएगा. इसे Pilot Project के रूप में आगामी दो महीने में स्थापित एवं संचालित किए जाने का प्रस्ताव है. नोएडा प्राधिकरण के सीईओ ऋतु महेश्वरी ने बताया कि इस Air Pollution Control Tower (APCT) की ऊंचाई लगभग 20 मीटर एवं आधार 4.50 मीटर व्यास का होगा. इस टावर को स्थापित करने हेतु प्राधिकरण द्वारा लगभग 400.00 वर्ग मीटर स्थल प्राधिकरण द्वारा अस्थाई रूप से उपलब्ध कराया गया है. यह टावर मेसर्स बीएचईएल द्वारा हरिद्वार प्लान्ट में तैयार किया जा रहा है.
माना जा रहा है कि इस Air Pollution Control Tower (APCT) की स्थापना के बाद लगभग एक किमी में (सैक्टर-16, 16ए, 16बी, 17, 17, 18, DND एवं नौएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे) क्षेत्र की वायु की गुणवत्ता (AQI) में अत्यधिक सुधार होगा. इस प्रकार का एक Air Pollution Control Tower (APCT) अगस्त 2021 में दिल्ली में स्थापित किया गया है तथा उत्तर प्रदेश में यह पहला टावर स्थापित किया जा रहा है.
इस Air Pollution Control Tower (APCT) को मेसर्स बीएचईएल द्वारा स्वयं के व्यय पर स्थापित किया जायेगा. इस Air Pollution Control Tower (APCT) के संचालन में प्रति वर्ष लगभग 37 लाख रुपये का खर्च आना संभावित है. उक्त टावर के संचालन में प्रति वर्ष वास्तविक व्यय का 50 प्रतिशत भाग (अधिकतम 18.50 लाख) नोएडा प्राधिकरण द्वारा वहन किया जाएगा.
Air Pollution Control Tower (APCT) का संचालन नोएडा प्राधिकरण एवं मेसर्स बीएचईएल के बीच MoU का गठन कर किया जाना प्रस्तावित है. मेसर्स बीएचईएल द्वारा प्रस्तुत Air Pollution Control Tower (APCT) को स्थापित करने एवं नोएडा प्राधिकरण के सहयोग से संचालन के प्रस्ताव को शुक्रवार को नोएडा प्राधिकरण की बोर्ड बैठक में मण्डल संचालन द्वारा अनुमोदित किया गया है.