scorecardresearch
 

नोएडा: सड़क पर दिखी गाय, तो मालिक को भरना पड़ेगा जुर्माना

नोएडा की सीइओ ऋतु माहेश्वरी ने कहा कि आरडब्ल्यूए के साथ संपर्क कर हर सेक्टर में उपयुक्त जमीन की तलाश कर कम से कम चार जगह डॉग शेल्टर तत्काल शुरू कराए जाएं.

Advertisement
X
सीईओ ऋतु माहेश्वरी ने किया औचक निरीक्षण
सीईओ ऋतु माहेश्वरी ने किया औचक निरीक्षण
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सीईओ ने लिया सफाई व्यवस्था का जायजा
  • बंद पड़े फाउंटेन देखकर जताई नाराजगी

नोएडा प्राधिकरण की सीईओ ऋतु माहेश्वरी खुद नोएडा की सड़कों पर निकल पड़ीं और सफाई व्यवस्था का जायजा लिया. सीईओ के सफाई व्यवस्था का जायजा लेने निकलने की खबर से प्राधिकरण के कर्मचारियों में हड़कंप मच गया. नोएडा प्राधिकरण की सीईओ ने साफ-सफाई को लेकर मातहतों को निर्देश दिए और साथ ही यह भी कहा कि सड़कों पर गोवंश छोड़ रहे मालिकों के खिलाफ जुर्माने की कार्रवाई की जाएगी.

Advertisement

सीईओ ने हरौला इलाके में मुख्य मार्ग पर अधिक संख्या में गोवंश मिलने पर तुरंत सभी को पकड़कर सेक्टर-135 की गोशाला और निर्माणाधीन शनि मंदिर गोशाला में छोड़ने के निर्देश दिए. साथ ही उन्होंने एलएमसी जमीन पर अस्थाई डेयरी खोलने की योजना तैयार करने के भी निर्देश दिए. नोएडा विकास प्राधिकरण की सीईओ ऋतु माहेश्वरी ने कहा कि शहर में कंस्ट्रक्शन एंड डिमोलिशन वेस्ट उठाने के लिए कॉल सेंटर की स्थापना की गई है.

ऋतु माहेश्वरी ने कहा कि लोग 1800-891-9657 नंबर पर फोन करके शहर के किसी भी क्षेत्र में पड़ा कूड़ा उठाने के लिए बोल सकते हैं. 9717080605 पर भी वॉट्सएप के माध्यम से शिकायत, तस्वीर पोस्ट की जा सकती है. उन्होंने अधिकारियों को भी निर्देश दिए कि किसी भी हालत में सड़क किनारे कूड़ा नहीं मिलना चाहिए. ऐसे कूड़े का उपयोग कर कंपोस्ट बनाने के लिए प्लांट लगाए गए हैं. उन प्लांट्स का उपयोग किया जाए. सुपर सकर व मैकेनिकल स्वीपिंग मशीन का अधिक से अधिक प्रयोग कर नालों और कलवर्ट की सफाई कराई जाए.

Advertisement

शहर में जगह-जगह बंद पड़े फाउंटेन को देखकर भी सीईओ ने नाराजगी जाहिर की और आदेश दिया कि इन्हें जल्द शुरू किया जाए. उन्होंने शहर में निर्माणाधीन ई-साईकिल डॉकिंग स्टेशन को 21 मार्च तक पूरा करने के निर्देश दिए. साइकिल के संचालन के लिए जल्द एजेंसी नियुक्त करने की कवायद चल रही है. ऋतु माहेश्वरी ने कहा कि आरडब्ल्यूए के साथ संपर्क कर हर सेक्टर में उपयुक्त जमीन की तलाश कर कम से कम चार जगह डॉग शेल्टर तत्काल शुरू कराए जाएं. हाल ही में कुत्ता पालने को लेकर एक नई योजना बनाई गई है. इसके तहत जिन लोगों को अपने घरों में पेट्स रखने हैं, तो इसके लिए पहले रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य होगा.

Advertisement
Advertisement