scorecardresearch
 

अवैध निर्माण पर चले बुलडोजर, नोएडा प्राधिकरण ने मुक्त कराई 32 करोड़ की जमीन

नोएडा प्राधिकरण ने इलाबांस और कुलेसरा इलाके में अवैध निर्माण को ध्वस्त करने का अभियान चलाया जिसमें करीब 6500 वर्ग मीटर जमीन को भू माफियाओं के कब्जे से मुक्त कराया गया.

Advertisement
X
अवैध निर्माण ध्वस्त करते बुलडोजर
अवैध निर्माण ध्वस्त करते बुलडोजर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • प्राधिकरण ने कब्जा मुक्त कराई 6500 वर्ग मीटर जमीन
  • सीईओ ऋतु माहेश्वरी ने दिए हैं सख्ती के आदेश

भू माफियाओं के खिलाफ नोएडा प्राधिकरण की सख्त कार्रवाई जारी है. नोएडा प्राधिकरण ने जनपद के इलाबांस और कुलेसरा गांव में अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलाया है. प्राधिकरण ने अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलवाकर करीब 32 करोड़ रुपये कीमत की जमीन भू माफियाओं के कब्जे से मुक्त करा लिया है. कब्जा मुक्त कराई गई जमीन करीब 6500 वर्ग मीटर है. यह जमीन नोएडा महायोजना 2031 के मुताबिक औद्योगिक उपयोग के लिए है.

Advertisement

नोएडा प्राधिकरण ने बड़ी कार्यवाही करते हुए शुक्रवार को जिले के इलाबांस और कुलेसरा इलाके में अवैध निर्माण को ध्वस्त करने का अभियान चलाया जिसमें करीब 6500 वर्ग मीटर जमीन को भू माफियाओं के कब्जे से कब्जा मुक्त कराया गया. नोएडा प्राधिकरण की सीईओ ऋतु माहेश्वरी ने बताया कि प्राधिकरण ने ऐसे अतिक्रमणकारियों और भू माफियाओं को चिह्नित किया है. उनके खिलाफ लगातार अभियान चलाकर अवैध कब्जे हटाए जा रहे हैं.

अवैध निर्माण ध्वस्त करता बुलडोजर
अवैध निर्माण ध्वस्त करता बुलडोजर

नोएडा प्राधिकरण की सीईओ ऋतु माहेश्वरी ने अधिकारियों को भू माफियाओं से सख्ती से निपटने के आदेश दिए हैं. नोएडा प्राधिकरण की सीईओ के आदेश पर प्रशासनिक अमला अवैध रूप से जमीन पर कब्जा करने वालों के खिलाफ एक्शन में है. अवैध रूप से कब्जा की गई जमीन को कब्जा मुक्त कराने के लिए प्रशासन की ओर से लगातार कार्यवाही की जा रही है.

Advertisement

उन्होंने प्राधिकरण की ओर से अधिसूचित क्षेत्र में अवैध निर्माण को ध्वस्त करने और जमीन पर कब्जा करने के निर्देश दिए हैं. शुक्रवार को भी दोपहर के बाद नोएडा प्राधिकरण के 60 से ज्यादा अधिकारियों की टीम जेसीबी के साथ अवैध तरीके से कब्जा की गई जमीन कब्जा मुक्त कराने उतरी.

 

Advertisement
Advertisement