scorecardresearch
 

नोएडा प्राधिकरण ने भू माफियाओं के कब्जे से छुड़ाई 90 हजार वर्ग मीटर जमीन

नोएडा प्राधिकरण को जानकारी मिली थी कि इस इलाके में जालसाजी और फर्जीवाड़ा कर 90 हजार वर्ग मीटर जमीन पर भू माफियाओं ने अपना कब्जा जमा लिया था. इस सूचना के आधार पर ही गुरुवार को नोएडा प्राधिकरण ने बड़ी कार्रवाई करते हुए तमाम अवैध निर्माणों को ध्वस्त कर दिया.

Advertisement
X
अवैध निर्माण को किया गया ध्वस्त
अवैध निर्माण को किया गया ध्वस्त
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 90000 वर्ग मीटर जमीन भूमाफिया से छुड़ाई गई
  • दोषियों के खिलाफ सख्त एक्शन लेने की बात

नोएडा प्राधिकरण की मुख्य कार्यपालक अधिकारी ऋतु महेश्वरी के निर्देश पर नोएडा सेक्टर 150 में हिंडन नदी के डूब क्षेत्र में मौजूद 90000 वर्ग मीटर जमीन भूमाफिया से छुड़ाई गई है. पिछले कुछ समय से लगातार अनाधिकृत कॉलोनियों और भू माफियाओं के कब्जे हटाने के लिए नोएडा प्राधिकरण द्वारा ऐसी कार्रवाई की जा रही है.

Advertisement

90000 वर्ग मीटर जमीन भूमाफिया से छुड़ाई गई

नोएडा प्राधिकरण को जानकारी मिली थी कि इस इलाके में जालसाजी और फर्जीवाड़ा कर 90 हजार वर्ग मीटर जमीन पर भू माफियाओं ने अपना कब्जा जमा लिया था. इस सूचना के आधार पर ही गुरुवार को नोएडा प्राधिकरण ने बड़ी कार्रवाई करते हुए तमाम अवैध निर्माणों को ध्वस्त कर दिया.

विशेष कार्याधिकारी (भूलेख) के नेतृत्व में  बड़े पैमाने पर इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया. मौके पर नोएडा और सिंचाई विभाग की टीमें भी मौजूद रहीं. उनकी तरफ से ही धवस्त करने की कार्रवाई को जल्दी अंजाम दिया गया. इस ऑपरेशन में कुल  150 कर्मचारी, 7 जेसीबी मशीनें, 5 उपकरणों का प्रयोग किया गया. 

दोषियों के खिलाफ सख्त एक्शन

मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने आगाह किया है कि लोग नदियों के डूब क्षेत्र (River Bed) और नोएडा के अधिसूचित क्षेत्र में काटी जा रही अनधिकृत, अवैध कॉलोनियों एवं फार्म हाऊसों के कारोबार में संलिप्त भूमाफियाओं के चंगुल में न फंसे. साथ ही उन्होंने ऐसे उन तमाम लोगों को चेतावनी दी है कि जो अभी भी डूब क्षेत्र में अवैध निर्माण कर रहे हैं. स्पष्ट कर दिया गया है कि प्रशासन द्वारा भविष्य में भी ऐसी कार्रवाई की जाएगी और जरूरत पड़ने पर दोषियों के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा.

Advertisement

जानकारी के लिए बता दें कि एक महीने पहले भी नोएडा प्राधिकरण द्वारा बड़ी कार्रवाई करते हुए हिंडन के डूब क्षेत्र में 15 हजार वर्गमीटर जमीन से अवैध निर्माण को हटाया गया था. तब भी यही कहा गया था कि भविष्य में ऐसी और कार्रवाई होती रहेंगी और अब गुरुवार को इसका एक और नमूना देखने को मिल गया है.

Advertisement
Advertisement