scorecardresearch
 

Noida: श्रीकांत त्यागी वाली सोसाइटी में कब्जा हटाने पहुंचा था बुलडोजर, लोगों ने अंदर ही नहीं घुुसने दिया

Noida News: ग्रैंड ओमैक्स सोसाइटी में 93 फ्लैट्स के बाहर अतिक्रमण है. नोएडा अथॉरिटी ने अल्टीमेटम दिया कि 48 घंटे के बाद अगर किसी फ्लैट के बाहर अतिक्रमण पाया गया तो उसे तोड़ दिया जाएगा. शुक्रवार को अब यह समय सीमा समाप्त हो गई. लेकिन उधर लोग कार्रवाई के विरोध में खड़े हो गए.

Advertisement
X
Noida अथॉरिटी की कार्रवाई का विरोध करते लोग.
Noida अथॉरिटी की कार्रवाई का विरोध करते लोग.

UP News: दिल्ली से सटे यूपी के नोएडा सेक्टर-93 में श्रीकांत त्यागी का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. नोएडा प्राधिकरण ने ग्रैंड ओमेक्स सोसाइटी के लोगों को अवैध अतिक्रमण हटाने के लिए 48 घंटे का अल्टीमेटम दिया था, जो कि शुक्रवार सुबह खत्म हो गया था. इसके बाद प्राधिकरण की टीम बुलडोजर के साथ अवैध निर्माण को ध्वस्त करने पहुंची. लेकिन इसके विरोध में रहवासी धरने पर बैठ गए और कार्रवाई के लिए आए बुलडोजर को सोसाइटी के अंदर ही नहीं घुसने दिया.

Advertisement

ग्रैंड ओमेक्स के बाहर धरना दे रहे निवासियों ने नोएडा अथॉरिटी के अधिकारियों को अपने अपने अवैध शेड गिराने से रोका. सोसाइटी के कुछ लोगों ने बुलडोजर को अंदर ही नहीं जाने दिया. लोगों का कहना था कि अथॉरिटी की तरफ से उन्हें कोई अधिकृत सूचना नहीं दी गई.  

दरअसल, श्रीकांत त्यागी की पत्नी अनु त्यागी की तरफ से कॉमन एरिया में दोबारा पेड़ लगाने को लेकर यह विवाद एक बार फिर शुरू हुआ था. सोसाइटी के लोग पेड़ लगाने का विरोध कर रहे थे और दूसरी तरफ त्यागी समाज के लोग सोसाइटी के गेट पर धरना देने के लिए बैठ गए थे. उनका कहना था कि अनु त्यागी को वृक्षारोपण करने दिया जाए. 

इस विवाद के मद्देनजर नोएडा प्राधिकरण की टीम ने जांच की और पाया कि सोसाइटी में 93 फ्लैट्स मालिकों ने ग्राउंड फ्लोर पर अतिक्रमण कर रखा है. इसके बाद सभी लोगों को कब्जा हटाने के लिए 48 घंटे का अल्टीमेटम दिया. 

Advertisement

प्राधिकरण ने कहा था कि 48 घंटे के भीतर सोसाइटी में बने सभी अवैध निर्माणों को तोड़ दिया जाएगा.जब 48 घंटे का समय पूरा हुआ तो प्राधिकरण की टीम बुलडोजर के साथ अवैध अतिक्रमण पर कार्रवाई करने पहुंची, लेकिन टीम को खाली हाथ लौटना पड़ा.  

सोसाइटी के लोगों का कहना है कि नोएडा प्राधिकरण के ओर से उन्हें किसी तरह का नोटिस नहीं मिला है. ग्राउंड फ्लोर पर जिन फ्लैट्स के बाहर शेड लगे हुए हैं, वो केवल सुरक्षा की वजह से लगाए गए हैं. 

बता दें कि श्रीकांत त्यागी के ग्रैंड ओमेक्स सोसाइटी स्थित अपार्टमेंट के बाहर हाल ही में पुलिस की मौजूदगी के बावजूद 12 से अधिक ताड़ के पेड़ फिर से लगाए गए थे. गौरतलब है कि श्रीकांत त्यागी सोसाइटी में ही रहने वाली महिला से बदसलूकी के आरोपद में जेल में बंद है.

 

Advertisement
Advertisement