नोएडा सायबर पुलिस ने दो पॉर्न वेबसाइट संचालकों को गिरफ्तार किया है. दोनों ने एक दंपति का अश्लील वीडियो इंटरनेट पर डाल दिया था.
दोनों वेबसाइट संचालकों को जिला अदालत में पेश किया गया जहां से उन्हें छह दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया. पुलिस ने अंकुर और हरविंदर नाम के संचालकों को जालंधर से गिरफ्तार किया.
नोएडा के एक एग्जिक्यूटिव अपनी पत्नी के साथ मथुरा, जयपुर और अन्य शहरों में घूमने गए थे. इस दौरान वो विभिन्न होटलों में ठहरे.
पुलिस ने बताया कि मथुरा के एक होटल में दंपति के ठहरने के दौरान छुपे हुये कैमरे से वीडियो क्लिप बनाली थी जिसे 12 वेबसाइटों पर डाल दिया गया.