scorecardresearch
 

नोएडा: डिपो में खड़ी CNG बस में लगी भयंकर आग, बाल-बाल बचे यात्री

आनन-फानन में सवारियों को बाहर निकाला गया. डिपो में मौजूद कर्मचारियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

Advertisement

नोएडा में मंगलवार को रोडवेज की एक सीएनजी बस में भयकंर आग लग गई. नोएडा डिपो में खड़ी गाड़ी नंबर 9545 में मंगलवार सुबह अचानक आग लगी. आनन-फानन में सवारियों को बाहर निकाला गया. डिपो में मौजूद कर्मचारियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया. आग लगने की वजह साफ नहीं है. अधिकारी जांच में जुट गए हैं.

जिस बस में आग लगी वह नोएडा से बुलंदशहर के बीच चलने वाली बस थी. रविवार रात नोएडा लौटने के बाद बस डिपो के अंदर खड़ी थी. उसमें मेंटिनेंस का कुछ काम होना था लेकिन सोमवार तड़के करीब 3 बजे अचानक उसमें आग लग गई. आग में उसके टायर और निचले हिस्से तो बच गए लेकिन सीटें और ऊपर का सारा हिस्सा पूरी तरह जल गया.

Advertisement
Advertisement