scorecardresearch
 

नोएडा प्राधिकरण के खिलाफ हल्ला बोल, 81 गांवों के किसान करेंगे प्रदर्शन

नोएडा प्राधिकरण के खिलाफ आज शुक्रवार को 81 गांवों के किसान हल्ला बोलेंगे. किसान नोएडा प्राधिकरण के कार्यालय पर धरना-प्रदर्शन करेंगे. इस विरोध-प्रदर्शन में महिला, पुरुष सहित बच्चे भी हिस्सा लेंगे.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर (FILE-PTI)
सांकेतिक तस्वीर (FILE-PTI)

Advertisement

  • नोएडा प्राधिकरण के खिलाफ 81 गांवों के किसानों का हल्ला बोल आज
  • महिला-बच्चे भी होंगे शामिल, बैलगाड़ी और पशुओं के साथ पहुचेंगे किसान

नोएडा के किसान एक बार फिर प्रदर्शन पर उतरने जा रहे हैं. 81 गांवों के किसान नोएडा प्राधिकरण के खिलाफ आज शुक्रवार को हल्ला बोलेंगे. नोएडा प्राधिकरण के कार्यालय पर किसान धरना-प्रदर्शन करेंगे. इस विरोध-प्रदर्शन में महिला, पुरुष सहित बच्चे भी हिस्सा लेंगे.

बताया जा रहा है कि प्रदर्शनकारी बैलगाड़ी से धरना स्थल पहुंच रहे हैं. जमीन को अवैध बताकर हो रही कार्रवाई को लेकर किसान प्रदर्शन करेंगे.

क्यों आंदोलित हुए किसान

नोएडा के किसानों के आंदोलित होने के पीछे प्राधिकरण द्वारा किसानों के कब्जे से लगातार जमीन मुक्त कराने के लिए चलाया जा रहा अभियान वजह है. अभी दो-तीन दिन पहले ही ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने भी 65 एकड़ भूमि किसानों से कब्जा मुक्त कराई थी.

Advertisement

कब्जा हटाने पहुंचे बुलडोजरों के सामने आकर महिलाओं ने विरोध भी किया था. इस दौरान विरोध कर लोगों और प्रशासनिक अमले के बीच धक्का-मुक्की भी हुई थी. तमाम विरोध के बावजूद भी प्रशासन ने करोड़ों रुपये कीमत की भूमि को कब्जा मुक्त कराया था.

बता दें कि नोएडा विकास प्राधिकरण ने जमीन पर अवैध कब्जे के खिलाफ अभियान छेड़ रखा है. पिछले कुछ माह में करोड़ों की जमीन को कब्जा मुक्त कराया गया था. नोएडा प्राधिकरण ने अगस्त माह में सोरखा गांव के पास किसानों के कब्जे से करोड़ों रुपये की ग्रीन बेल्ट की भूमि कब्जा मुक्त कराई थी.

इससे पहले भी सहारनपुर के किसानों ने स्वामीनाथन समिति की सिफारिशों को लागू करने, बिजली बिल की दरों में की गई वृद्धि वापस लेने समेत 15 सूत्रीय मांगों को लेकर दिल्ली तक की पद यात्रा की थी .

Advertisement
Advertisement