scorecardresearch
 

नोएडा: Zomato डिलीवरी बॉय और गार्ड के बीच जमकर चले डंडे, पूरी घटना CCTV में कैद

नोएडा में आए दिन हाईराइज सासोटियों में सिक्योरिटी गार्ड से बदसलूकी के मामले सामने आ रहे हैं. ताजा मामला थाना सेक्टर-39 क्षेत्र की एक सोसायटी का सामने आया है. जहां रविवार को खाने का ऑर्डर लेकर आए जोमैटो डिलीवरी ब्वॉय ने सोसायटी में एंट्री को लेकर पहले तो बवाल काटा और फिर सिक्योरिटी गार्ड के साथ जमकर मारपीट की.

Advertisement
X
गार्ड और डिलीवरी बॉय के बीच मारपीट
गार्ड और डिलीवरी बॉय के बीच मारपीट

लाखों लोगों के लिए सपनों का शहर बन चुके नोएडा की हाईराइज सासोटियों में आए दिन सिक्योरिटी गार्ड से बदसलूकी के मामले सामने आ रहे हैं. ताजा मामला थाना सेक्टर-39 क्षेत्र की एक सोसायटी का सामने आया है. जहां रविवार को खाने का ऑर्डर लेकर आए जोमैटो डिलीवरी बॉय ने सोसायटी में एंट्री को लेकर पहले तो बवाल काटा और फिर सिक्योरिटी गार्ड के साथ जमकर मारपीट की. इस दौरान दोनों के बीच लात-घूंसे और डंडे भी चले. मारपीट की पूरी घटना CCTV में कैद हो गई. जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

दरअसल, मामला नोएडा के सेक्टर-46 स्थित गार्डन ग्लोरी सोसायटी है. बताया जा रहा है कि खाना लेकर आए डिलीवरी बॉय सबी सिंह और गार्ड राम विनय शर्मा के बीच एंट्री को लेकर कहासुनी हो गई. वीडियो में दिख रहा है कि डिलीवरी बॉय ने आकर सोसायटी के गेट पर खड़े गार्ड के साथ मारपीट शुरू कर दी. इस बीच गार्ड ने डंडा निकाल लिया तो वहीं डिलीवरी बॉय ने भी डंडा उठा लिया और फिर दोनों के बीच जमकर डंडे चले. इस बीच वहां मौजूद लोगों ने छूट-छुटाव कराया.

पुलिस ने दोनों के खिलाफ की कार्रवाई

पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि सोसायटी में एंट्री को लेकर दोनों के बीच मारपीट हुई थी. दोनों ही नोएडा के सदरपुर गांव में रहते हैं. दोनों के खिलाफ सीआरपीसी की धारा 151/ 107/116 के तहत कार्रवाई की गई है. दोनों को हिरासत में लेकर कार्यपालक मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया जा रहा है.

Advertisement

अजनारा होम्स सोसायटी में भी लड़कियों ने की थी बदसलूकी

बता दें कि इससे पहले शुक्रवार की रात थाना फेज तीन क्षेत्र की अजनारा होम्स सोसायटी (Ajanara Homes Society) नशे में धुत्त 3 लड़कियों ने गार्ड से बदसलूकी की थी. बताया गया कि तीनों लड़कियां नशे में धुत होकर सोसायटी में पहुंचीं. इस दौरान गाड़ी पर स्टिकर न होने के कारण गार्ड ने उन्हें टोका, तो लड़कियां भड़क गईं. लड़कियों ने गार्ड का गिरेबान पकड़कर बदसलूकी शुरू कर दी. लड़कियों ने नशे की हालात में भद्दी-भद्दी गालियां देनी शुरू कर दीं. गार्ड की शिकायत के आधार पर थाना फेस 3 पुलिस ने लड़कियों के खिलाफ चालान की कार्रवाई की.

पहले भी हुई ऐसी घटना

इससे पहले पेशे से वकील भव्या रॉय नाम की महिला का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था. इस वीडियो में वह सेक्टर-126 थाना क्षेत्र की एक सोसायटी के सिक्योरिटी गार्ड से बदसलूकी करती नजर आ रही थी. भव्या नशे में सोसायटी के गेट पर पहुंची थी. तब गेट पर मौजूद गार्ड अनूप कुमार ने गेट खोलने में देरी कर दी, जिस कारण कार से उतरकर भव्या गार्ड अनूप कुमार को भद्दी-भद्दी गालियां देने लगीं. वीडियो वायरल होने के बाद नोएडा थाना सेक्टर-126 पुलिस ने भव्या को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया. जहां से भाव्या को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया था.

Advertisement

गुरुग्राम में हुआ था थप्पड़ कांड

गुरुग्राम में भी थप्पड़ कांड सामने आया था. गुरुग्राम की एक सोसायटी में 39 साल के शख्स पर सिक्योरिटी गार्ड के साथ मारपीट करने का आरोप लगा था. इस मामले में गार्ड की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया था. आरोपी को फिलहाल जमानत मिल गई है.

Advertisement
Advertisement