scorecardresearch
 

नोएडा: वीजा अवधि बीतने के बाद भी रह रहे थे 14 चीनी नागरिक, भेजे गए डिटेंशन सेंटर

14 चीनी नागरिक जिसमें 13 पुरूष और 1 महिला है. एक वर्ष से अधिक समय से एक मोबाइल कंपनी में कार्य कर रहे हैं. इन लोगों द्वारा वीजा वृद्धि के लिए आवेदन किया गया था, जिसे स्वीकार नही किया गया था

Advertisement
X
सांकेतिक फोटो
सांकेतिक फोटो
स्टोरी हाइलाइट्स
  • वीजा वृद्धि के लिए किया गया था आवेदन
  • 14 चीनी नागरिक जिसमें 13 पुरूष, 1 महिला

नोएडा में थाना सेक्टर 49 में रह रहे 14 चीनी नागरिकों को एलआईयू गौतमबुद्धनगर ने स्थानीय पुलिस के सहयोग से हिरासत में लेकर डिटेंशन सेंटर भेजा है. एलआईयू को मिली सूचना के मुताबिक, 14 चीनी नागरिक जिसमें 13 पुरूष और 1 महिला है, थाना फेस-2 के अंतर्गत लगभग एक वर्ष से अधिक समय से वीजा अवधि समाप्त होने के बाद भी एक मोबाइल कंपनी में कार्य कर रहे हैं. 

Advertisement

वीजा वृद्धि के लिए किया गया था आवेदन
इस सूचना पर एलआईयू गौतमबुद्धनगर की ओर से उच्चाधिकारियों के आदेशानुसार त्वरित कार्यवाही करते हुए सभी चीनी नागरिकों को स्थानीय पुलिस के सहयोग से हिरासत में लेकर डिटेंशन सेंटर दिल्ली भेजा गया. इन लोगों द्वारा वीजा वृद्धि के लिए आवेदन किया गया था, जिसे स्वीकार नही किया गया था.

हिरासत में लिए गए चीनी नागरिकों का नाम

1- JUNHUI YIN
2- CHUANLIU GONG
3- HONGLIN QI
4- SHILONG GANG
5- JINTAO ZHANG
6- FEIYAN TANG (महिला)
7- TAN YANG
8- XIAOGANG ZHAO
9- YINGLI ZHANG
10- ZHI LIU
11- TAO WANG
12- DAO LIN ZHANG
13- ZHIXIAO PAN
14- HUANG YINGJIE
 

 

 

 

Advertisement
Advertisement