scorecardresearch
 

नोएडा: ग्रैंड ओमेक्स सोसायटी में फिर हंगामा, श्रीकांत की पत्नी के समर्थन में त्यागी समाज का धरना

श्रीकांत त्यागी के घर के बाहर उनकी पत्नी ने पेड़ लगवाना शुरू कर दिया था. सोसायटी में रहने वालों का कहना है कि कॉमन एरिया में श्रीकांत की पत्नी अनु त्यागी पेड़ लगवा रही हैं. लोगों ने कहा इसका विरोध करने और शासन से शिकायत करने पर भी कोई कार्रवाई करने से इनकार कर दिया गया, जिसके बाद हंगामा हुआ था.

Advertisement
X
सोसायटी में धरने पर त्यागी समाज के लोग
सोसायटी में धरने पर त्यागी समाज के लोग

दिल्ली से सटे नोएडा की ग्रैंड ओमैक्स सोसायटी एक बार फिर चर्चा में आ गई है. यहां श्रीकांत त्यागी की पत्नी अनु त्यागी द्वारा पेड़ लगाने के मामले में विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. अनु त्यागी के समर्थन में त्यागी समाज के लोग धरने पर बैठे हैं. 

Advertisement

नोएडा अथॉरिटी ने सोसायटी के कॉमन एरिया में लगाए गए पेड़ों को हटाने के लिए 48 घंटे का समय दिया है. त्यागी समाज के लोगों की मांग है कि 48 घंटे में सोसायटी में बने अन्य अवैध निर्माण को भी ध्वस्त करे. फिलहाल त्यागी समाज के लोग धरने से हटने को तैयार नहीं हैं. 

क्यों शुरू हुआ विवाद? 

जानकारी के मुताबिक, श्रीकांत त्यागी के घर के बाहर उनकी पत्नी ने पेड़ लगवाना शुरू कर दिया था. सोसायटी में रहने वालों का कहना है कि यह बड़े-बड़े पेड़ श्रीकांत की पत्नी अनु त्यागी लगवा रही हैं.  लोगों ने कहा इसका विरोध करने और शासन से शिकायत करने पर भी उन्होंने कोई कार्रवाई करने से इनकार कर दिया. सोसायटी के नियमों के अनुसार कॉमन एरिया में पेड़ नहीं लगाया जा सकते हैं. पेड़ लगाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 

Advertisement

पेड़ को लेकर ही श्रीकांत त्यागी से शुरू हुआ था विवाद 

दरअसल जिस पेड़ को हटाने को लेकर श्रीकांत त्यागी ने एक महिला के साथ अभद्रता की थी, उसी पार्क में दोबारा पेड़ लगवाने के लिए श्रीकांत की पत्नी अनु त्यागी ने पेड़ मंगवाए थे. सोसायटी के गेट पर गाड़ियों में पेड़ लदा देख सोसायटी के लोग भड़क गए और विरोध करने लगे, जिसके बाद मौके पर मौजूद पुलिस ने किसी तरह सोसायटी के लोगों को शांत करवाया. 

क्या है पूरा मामला 

श्रीकांत त्यागी का 5 अगस्त को महिला से गाली-गलौज करने का वीडियो वायरल हुआ था. मामले के तूल पकड़ते ही पुलिस ने केस दर्ज किया था. इसके बाद से ही आरोपी फरार चल रहा था. पुलिस ने उस पर गैंगस्टर की कार्रवाई कर 25 हजार का इनाम भी घोषित किया था. कई दिनों की मशक्कत के बाद उसे मेरठ से पकड़ा गया था और उसे जेल भेज दिया गया था. पिछले दिनों ही गालीबाज श्रीकांत त्यागी की जमानत याचिका खारिज हो गई थी.  

 

Advertisement
Advertisement