राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा के सेक्टर-71 स्थित शिव शक्ति अपार्टमेंट में मधुमक्खियों ने दो बच्चों पर हमला बोल दिया. मधुमक्खियों के काटने से एक बच्चे की मौत हो गई, जबकि दूसरे की हालत गंभीर बनी हुई है. दोनों बच्चों को गंभीर हालत में एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने एक बच्चे को मृत घोषित कर दिया.
वहीं, डॉक्टरों का कहना है कि एक बच्चा पहले से ही मृत अवस्था में लाया गया था, जबकि दूसरे बच्चे की हालत नाजुक है. घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई. दरअसल, शिव शक्ति अपार्टमेंट स्थित पार्क में एक पेड़ पर मधुमक्खियों ने अपना डेरा जमा रखा है.
बताया जा रहा है कि 7 वर्षीय देव और 8 वर्षीय सैंडी गर्मियों की छुट्टी बिताने सेक्टर-71 के शिव शक्ति अपार्टमेंट में रहने वाले अपनी नानी के घर आए थे. सोमवार की रात करीब 8 बजे दोनों बच्चे अपनी नानी के साथ पास के पार्क में गए थे. वो वहां खेल रहे थे, तभी मधुमक्खियों ने उन पर हमला बोल दिया. मधुमक्खियों के काटने से घायल दोनों बच्चों को पास के एक निजी अस्पताल में दाखिल कराया गया, जहां डाक्टरों ने 7 वर्षीय देव को मृत घोषित कर दिया. डाक्टरों का कहना है कि उसे डेड ही लाया गया था, जबकि दूसरे बच्चे सैंडी की हालत नाजुक बनी हुई है.
वहीं, सूचना पाकर मौके पर पहुंची थाना फेज-तीन की पुलिस ने वन विभाग को पेड़ पर लगे मधुमक्खी के छत्ते की जानकारी दी. साथ ही मधुमक्खियों के काटने से बच्चे की मौत की भी जानकारी दी. इसके बाद वन विभाग के कर्मचारियों ने किसी तरह छत्ते को वहां से हटाया. उसके बाद वहां टहल रहे लोगों ने चैन की सांस ली.