scorecardresearch
 

PM मोदी 25 को रखेंगे जेवर एयरपोर्ट की आधारशिला, 2024 से शुरू होंगी उड़ानें

सीएम योगी ने कहा कि 2024 में ये एयरपोर्ट चालू हो जाएगा. उन्होंने कहा कि एशिया का सबसे बड़ा ये एयरपोर्ट पूरी तरह से प्रदूषण मुक्त होगा.

Advertisement
X
योगी आदित्यनाथ ने जेवर पहुंचकर लिया तैयारियों का जायजा (फोटोः पीटीआई)
योगी आदित्यनाथ ने जेवर पहुंचकर लिया तैयारियों का जायजा (फोटोः पीटीआई)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सीएम योगी ने जेवर पहुंचकर लिया तैयारियों का जायजा
  • कहा- पूरी तरह से प्रदूषण मुक्त होगा नोएडा एयरपोर्ट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 नवंबर को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्धनगर जिले में नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (एनआईए) की आधारशिला रखेंगे. ग्रेटर नोएडा के जेवर में 29 हजार 650 करोड़ रुपये की लागत से 5845 हेक्टेयर जमीन पर बनने जा रहा ये एयरपोर्ट एशिया का सबसे बड़ा एयरपोर्ट होगा.

Advertisement

प्रधानमंत्री की ओर से शिलान्यास कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेने के लिए मंगलवार को खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी जेवर पहुंचे. सीएम योगी ने कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के लिए ये बड़ा काम होने जा रहा है. पिछले 30 साल से यहां एयरपोर्ट की मांग हो रही थी. हमने इच्छाशक्ति दिखाई.

सीएम योगी ने कहा कि 2024 में ये एयरपोर्ट चालू हो जाएगा. उन्होंने कहा कि एशिया का सबसे बड़ा ये एयरपोर्ट पूरी तरह से प्रदूषण मुक्त होगा. इसके निर्माण पर करीब 34 से 35 हजार करोड़ रुपये का निवेश होगा. सीएम योगी ने बताया कि इस एयरपोर्ट के पहले चरण के निर्माण पर करीब 10 हजार करोड़ रुपये का निवेश होगा.

उन्होंने कहा कि कुशीनगर एयरपोर्ट पर हाल ही में उड़ानें शुरू हो गई हैं. अयोध्या में भी पहले से ही एक एयरपोर्ट का निर्माण चल रहा है. सीएम योगी ने कहा कि हम एयर कनेक्टिविटी बढ़ाने पर भी जोर दे रहे हैं. 11 नए एयरपोर्ट बन रहे हैं. उन्होंने कहा कि सोनभद्र, ललितपुर, आजमगढ़, श्रावस्ती, सहारनपुर, मेरठ और मुरादाबाद में एयरपोर्ट बन रहे हैं. ये पिछले 4-5 साल के अंदर तेजी से हुआ है.

Advertisement

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने साथ ही अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि फिल्म सिटी का निर्माण भी हो रहा है. डिफेंस मैन्यूफैक्चरिंग कॉरिडोर अलीगढ़ में है. इलेक्ट्रॉनिक सिटी भी बना रहे हैं. उन्होंने कहा कि बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे और गंगा एक्सप्रेस-वे पर भी काम चल रहा है. सीएम ने कहा कि इंटर स्टेट कनेक्टिविटी पर भी काम किया जा रहा है.

नाम लिए बगैर पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि कुछ लोग अक्ल से पैदल हो चुके हैं जो किसी भी प्रोजेक्ट को लेकर कहते हैं कि हमने भी सोचा था. गौरतलब है कि नोएडा एयरपोर्ट के साथ ही यूपी देश का इकलौता ऐसा राज्य बन जाएगा जहां पांच एयरपोर्ट होंगे.

 

Advertisement
Advertisement