प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज पश्चिमी यूपी को जेवर एयरपोर्ट की सौगात दी. उन्होंने जेवर एयरपोर्ट का शिलान्यास किया. इस दौरान उन्होंने जनसभा को भी संबोधित किया. पीएम मोदी ने कहा कि पहले की सरकारें सिर्फ घोषणाएं करती थीं, लेकिन हम ऐसा नहीं करते. उन्होंने कहा कि पहले दिल्ली और लखनऊ में खींचतान चलती रहती थी. पीएम ने ये भी कहा कि पिछली सरकारों ने लोगों को अंधेरे में रखा.
पीएम मोदी ने कहा कि पहले सरकारों के दौरान जिनके लिए किसानों से जमीन तो ली गई, लेकिन उनमें या तो मुआवजे से जुड़ी समस्या रही, या फिर सालों से जमीन बेकार पड़ी है. हमने किसान हित में, देश के हित में इन अड़चनों को भी दूर किया. हमने सुनिश्चित किया कि प्रशासन किसानों से समय पर भूमि खरीदे और तब जाकर 30 हजार करोड़ की इस परियोजना का भूमि पूजन करने के लिए आगे बढ़े हैं.
उन्होंने कहा कि क्वालिटी इन्फ्रास्ट्रक्चर की सुविधा सुनिश्चित की जा रही है. आज आम नागरिक की हवाई सफर का सपना भी पूरा किया जा रहा है. मुझे खुशी है कि अकेले यूपी में बीते वर्षों में 8 एयरपोर्ट से फ्लाइट शुरू हो चुकी है, कई पर अभी भी काम चल रहा है. हमारे देश में कुछ राजनीतिक दलों ने हमेशा अपने स्वार्थ को सर्वोपरी रखा है. इन लोगों की सोच रही है अपना स्वार्थ, अपने परिवार को ही विकास मानते थे. जबकि हम राष्ट्रप्रथम पर चलते हैं. सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास, यही हमारा मंत्री है.
पीएम मोदी ने कहा कि कुछ राजनीतिक दलों द्वारा किस तरह की राजनीति हुई, सबने देखा, लेकिन भारत विकास की राजनीति से नहीं हटा. कुछ समय पहले 100 करोड़ वैक्सीन डोज के कठिन पड़ाव को पार किया है. इसी भारत ने 2070 तक नेट जीरो के लक्ष्य तय किया. कुशीनगर में एयरपोर्ट का लोकार्पण किया है. यूपी में 9 मेडिकल कॉलेज को उद्घाटन किया गया. झांसी में डिफेंस कॉरिडोर के काम ने गति पकड़ी. पिछले हफ्ते पूर्वांचल एक्सप्रेसवे समर्पित किया गया. मध्य प्रदेश में बहुत भव्य आधुनिक रेलवे स्टेशन का लोकार्पण किया गया है. महाराष्ट्र में सैकडों किमी के हाईवे का शिलान्यास और लोकार्पण किया गया. हमारी राष्ट्रसेवा के सामने कुछ राजनीतिक दलों की स्वार्थनीति नहीं टिक सकती.
उन्होंने कहा कि आज देश में 21वीं सदी की आव्श्यकताओं को ध्यान में रखते हुए तेजी से काम चल रहा है. यही सशक्त भारत की गारंटी है. डबल इंजन की सरकार की प्रतिबद्धता से यूपी में अग्रणी भूमिका निभाएंगे. हम मिलकर आगे बढ़ेंगे.
पीएम मोदी ने कहा कि जिसे पहले की सरकारों ने झूठे सपने दिखाए, आज वही यूपी अंतर्राष्ट्रीय छाप छोड़ रहा है. आज यूपी में अंतर्राष्ट्रीय स्तर के मेडिकल संस्थान, रेलवे, हाईवे, एयर कनेक्टिविटी मिल रही है. इसलिए आज देश और दुनिया के निवेशक कहते हैं यूपी यानी उत्तम सुविधा, निरंतर निवेश. यूपी की इसी अंतर्राष्ट्रीय पहचान को, नए आयाम दे रही है.
उन्होंने कहा कि पहले जो सरकारें रहीं, कैसे पश्चिमी यूपी के विकास को नजरअंदाज किया, उसका एक उदाहरण ये जेवर एयरपोर्ट भी है. दो दशक पहले यूपी की भाजपा सरकार ने इस प्रोजेक्ट का सपना देखा था, लेकिन बाद में ये एयरपोर्ट अनेक सालों तक दिल्ली और लखनऊ में पहले जो सरकारें रहीं,उनकी खींचतान में उलझा रहा. यूपी में पहले जो सरकार थी, उसने तो बकायदा चिट्ठी लिखकर तब की केंद्र सरकार को कह दिया था कि इस एयरपोर्ट के प्रोजेक्ट को बंद कर दिया जाए. अब डबल इंजन की सरकार के प्रयासों से आज हम उसी एयरपोर्ट के भूमिपूजन के साक्षी बन रहे हैं.
उन्होंने कहा कि मैं एक बात और कहूंगा. मोदी-योगी भी चाहते तो 2017 में सरकार बनते ही यहां आकर भूमि पूजन कर देते, फोटो खींचवा देते, अखबार में प्रेस नोट भी छप जाती और अगर ऐसा हम करते तो पहले की सरकारों की आदत होने के कारण हम कुछ गलत कर रहे हैं, ऐसा भी नहीं लगता. पहले आनन-फानन में रेबड़ियों की तरह प्रोजेक्ट की घोषणाएं होती थीं, लेकिन प्रोजेक्टस जमीन पर कैसे उतरेंगे, अड़चनों को दूर कैसे करेंगे, धन का प्रबंध कहां से करेंगे, इस पर विचार ही नहीं होता था. इस कारण से प्रोजेक्ट दशकों तक तैयार नहीं होते थे. घोषणा हो जाती थी. लेकिन हमने ऐसा नहीं किया इन्फ्रास्ट्रक्चर हमारे लिए राजनीति नहीं, राष्ट्रनीति का हिस्सा है. हम सुनिश्चित कर रहे हैं कि तय समय पर ही काम पूरा हो जाए. देरी होने पर हमने जुर्माने का प्रवधान किया है.
पीएम मोदी ने कहा कि हवाई अड्डे के निर्माण के दौरान रोजगार के हजारों अवसर बनते हैं. सुचारू रूप से चलाने के लिए भी हजारों की जरूरत होती है. पश्चिमी यूपी के हजारों लोगों को नए रोजगार देगा. राजधानी के पास होने से पहले ऐसे क्षेत्रों को एयरपोर्ट से नहीं जोड़ा जाता था. माना जाता था कि दिल्ली में तो है ही, हमने इस सोच को बदला. आज देखिए हमने हिंडन एयरपोर्ट को यात्री सेवाओं के लिए चालू किया. इसी प्रकार हरियाणा के हिसार में भी एयरपोर्ट पर तेजी से काम चल रहा है. जब एयर कनेक्टिविटी बढ़ती है तो टूरिज्मभी बढ़ता है. माता वैष्णो देवी की यात्रा हो या केदारनाथ यात्रा, वहां श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ रही है. उन्होंने कहा कि आजादी के 7 दशक बाद पहली बार यूपी को वो मिलना शुरू हुआ है, जिसका वो हमेशा से हकदार रहा है. डबलइंजन की सरकार के प्रयासों से आज यूपी देश के सबसे कनेक्टेड क्षेत्र में बदल रहा है. रैपिड रेल कॉरिडोर हो, एक्सप्रेस वे हो, मेट्रो कनेक्टिविटी पर काम हो रहा है.
मोदी ने कहा कि आज हम 85 फीसदी विमानों को एमआरओ सेवा के लिए विदेश भेजते हैं और इस काम के पीछे हर साल 15 हजार करोड़ रुपये खर्च होते हैं. 30 हजार करोड़ में ये प्रोजेक्ट बनने वाला है. हजारों करोड़ रुपये खर्च होते हैं, जिसका ज्यादातर हिस्सा दूसरे देशों को जाता है. अब ये एयरपोर्ट इस स्थिति को भी बदलने में मदद करेगा. इसके माध्यम से पहली बार देश में एंटीग्रेटेड मल्टी मॉडल कार्गो हब की कल्पना भी साकार हो रही है. इससे इस पूरे क्षेत्र के विकास को एक नई गति मिलेगी. एक नई उड़ान मिलेगी. हम सभी ये जानते हैं कि जिन राज्यों की सीमा समंदर से सटी होती है, उनके लिए बंदरगाह, पोर्ट, बहुत बड़े एसेट होते हैं, लेकिन यूपी जैसे लैंडलॉक राज्यों के लिए यही भूमिका एयरपोर्ट की होती है. यहां अलीगढ़, मथुरा, मेरठ, आगरा, बिजनौर, मुरादाबाद, बरैली ऐसे अनेकों औद्योगिक क्षेत्र हैं. यहां सर्विस सेक्टर का इकोसिस्मट भी है. और एग्रीकल्चर सेक्टर में भी पश्चिमी यूपी की अहम हिस्सेदारी है. अब इन क्षेत्रों का सामर्थ्य भी बढ़ जाएगा. अब यहां के किसान साथी, फल, सब्जी, मछली जैसी जल्दी खराब होने वाली उपज को सीधे एक्सपोर्ट कर पाएंगे.
शिलान्यास के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने लोगों को संबोधित भी किया. उन्होंने कहा कि आज इस एयरपोर्ट के भूमिपूजन के साथ ही दाऊ जी मेले के लिए प्रसिद्ध जेवर भी अंतर्राष्ट्रीय मानचित्र पर अंकित हो गया है. इसका बहुत बड़ा लाभ दिल्ली एनसीआर और पश्चिमी यूपी के करोड़ों लोगों को होगा. उन्होंने कहा कि 21वीं सदी का नया भारत आज 1 से बढ़कर एक बेहतरीन आधुनिक इन्फ्रास्ट्रक्चर का निर्माण कर रहा है. बेहतर सड़कें, बेहतर रेल नेटवर्क, बेहतर एयरपोर्ट, ये सिर्फ इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट ही नहीं होते, बल्कि ये पूरे क्षेत्र का कायाकल्प कर देते हैं, लोगों का जीवन बदल देते हैं. हर किसी को इसका लाभ मिलता है. इसकी ताकत और बढ़ जाती है जब उनके साथ सीमलेस कनेक्टिविटी हो, लास्ट माइल कनेक्टिविटी हो. ये एयरपोर्ट कनेक्टिविटी की दृष्टि से भी बेहतरीन मॉडल बनेगा. यहां आने जाने के लिए टैक्सी से लेकर मेट्रो और रेल तक हर कनेक्टिविटी होगी. एयरपोर्ट से निकलते ही आप सीधे यमुना एक्सप्रेस वे पर आ सकते हैं.
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 2014 के बाद भारत के नागरिकों ने बदलते हुए भारत को देखा है. केवल सामान्य दिनों में ही नहीं, वैश्विक महामारी कोरोना के दौरान भी कैसे अपने एक-एक नागरिक की रक्षा करनी है, कैसे उसके जीवन और जीविका की रक्षा करते हुए सुरक्षा कवच देना है. उन्होंने कहा कि पश्चिमी यूपी के लिए ये महत्वपूर्ण क्षण है. कभी यहां के किसानों ने यहां के गन्ने की मिठास को बढ़ाने का काम किया था, लेकिन कुछ लोगों ने यहां दंगों की श्रृंखला खड़ी थी. उन्होंने कहा कि उन 7 हजार किसानों को धन्यवाद करूंगा जिन्होंने बिना किसी विवाद के अपनी जमीन खुद आकर दी.
नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि सपना पूरा होने की चमक आज जेवर में देख रही है और वो चमक इसलिए दिख रही है क्योंकि उस सपने को साकार करने का संकल्प प्रधानमंत्री मोदी ने लिया था, वो पूरा होने जा रहा है. इस हवाई अड्डे को बहुत पुराना इतिहास है. इस माटी पर 34 हजार करोड़ का निवेश आने वाला है. 2024 तक पहला फेज पूरा होगा. करीब 120 लाख यात्रियों का आवागमन होगा. इस एयरपोर्ट से आने वाले समय में नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद समेत कई इलाकों में विकास होगा. 1 लाख रोजगार के अवसर पैदा होंगे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जेवर पहुंच गए हैं. यहां वो एयरपोर्ट के लिए भूमि पूजन करेंगे. उसके बाद जनसभा को भी संबोधित करेंगे.
जेवर एयरपोर्ट का शिलान्यास करने पहुंचे पीएम @narendramodi#ATVideo #JewarAirport #UttarPradesh (@ARPITAARYA) pic.twitter.com/z7bzcAAWQy
— AajTak (@aajtak) November 25, 2021
'अपने दिमाग और आँखों का अच्छा इलाज कराए विपक्ष'- जेवर एयरपोर्ट को लेकर उठ रहे सवालों पर @kpmaurya1 का पलटवार #ATVideo #JewarAirport #UttarPradesh pic.twitter.com/MOveiQd9Wh
— AajTak (@aajtak) November 25, 2021
पीएम मोदी कुछ ही देर में एयरपोर्ट के भूमि पूजन के लिए पहुंचने वाले हैं. यह एशिया का सबसे बड़ा हवाई अड्डा और फर्स्ट नेट जीरो एमिशन एयरपोर्ट होगा यानी प्रदूषण से पूरी तरह मुक्त. लोकेशन के लिहाज से देखें तो जेवर एयरपोर्ट आगरा से 130 किलोमीटर और दिल्ली से महज 72 किलोमीटर दूर होगा. ग्रेटर नोएडा से 28 किलोमीटर और नोएडा से 40 किमी दूरी होगी.
ये पढ़ें-- Jewar Airport: देश का पहला net zero emission एयरपोर्ट, जानें और भी खासियतें
विकास का जेवर एयरपोर्ट, चुनाव में मिलेगा वोट?#ATVideo #JewarAirport #UPElections2022 (@ARPITAARYA/@AishPaliwal) pic.twitter.com/3fyFLd5dbX
— AajTak (@aajtak) November 25, 2021
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ताबड़तोड़ दौरे कर रहे हैं ताकि सूबे में 2014 से लहलहा रही कमल की फसल को 2022 के लिए पर्याप्त खाद-पानी मिल सके. पूर्वी उत्तर प्रदेश में कुशीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट के उद्घाटन, पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के लोकार्पण और बुंदेलखंड को विभिन्न उपहार देने के बाद अब पीएम मोदी पश्चिमी यूपी को साधने के लिए उतर रहे हैं.
आदरणीय PM श्री @narendramodi जी द्वारा आज विश्व के चौथे सबसे बड़े इंटरनेशनल एयरपोर्ट, 'नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट' का शिलान्यास होगा।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) November 25, 2021
यह एयरपोर्ट उ.प्र. को नई वैश्विक पहचान देगा।
उ.प्र., अब देश में सर्वाधिक 05 इंटरनेशनल एयरपोर्ट वाला राज्य होगा।
हार्दिक आभार प्रधानमंत्री जी!
#JewarAirport का पीएम मोदी करेंगे शिलान्यास करेंगे।
— AajTak (@aajtak) November 25, 2021
आजतक संवाददाता @PoulomiMSaha से ख़ास बातचीत में केंद्रीय नागर विमानन मंत्री @JM_Scindia ने कहा 'यह एशिया का सबसे बड़ा एयरपोर्ट होगा। 1 लाख लोगों को रोजगार के मौके मिलेंगे। '#ReporterDiary #NoidaInternationalAirport pic.twitter.com/DxmH4ajSOb
ये पूरा एयरपोर्ट 3,500 एकड़ में बनकर तैयार होगा. पहले चरण में 1,327 हेक्टेयर जमीन को डेवलप किया जाएगा. ये एयरपोर्ट दिल्ली के आईजीई एयरपोर्ट से 72 किमी, नोएडा, फरीदाबाद और गाजियाबाद से 40 किमी, ग्रेटर नोएडा से 28 किमी, गुरुग्राम से 65 किमी और आगरा से 130 किमी दूर होगा. ये एयरपोर्ट प्रस्तावित दिल्ली-वाराणसी हाई स्पीड रेल से भी लिंक रहेगा, जिससे दिल्ली और एयरपोर्ट की दूरी मात्र 21 मिनट में तय हो जाएगी.
नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का दावा है कि जेवर एयरपोर्ट एशिया का सबसे बड़ा और दुनिया का चौथा सबसे बड़ा एयरपोर्ट होगा. इससे 1 लाख से ज्यादा रोजगार के मौके पैदा होने की उम्मीद है. जेवर एयरपोर्ट यूपी का 10वां एयरपोर्ट होगा जो पिछले 7 साल में बना है. दावा है कि जल्द ही यहां 17 एयरपोर्ट होंगे. इस एयरपोर्ट 2040-50 तक पूरी तरह बनकर तैयार होगा. पूरी तरह बनने के बाद हर साल 7 करोड़ यात्री यहां से हवाई सफर करेंगे.
यूपी में चुनाव से पहले आज प्रधानमंत्री मोदी बड़ी सौगात देने जा रहे हैं. पीएम मोदी आज 1 बजे जेवर में नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट की आधारशिला रखेंगे. इसी के साथ उत्तर प्रदेश 5 अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट (Airport) वाला पहला राज्य होगा. जेवर (Jewar) में बन रहा यह एयरपोर्ट दिल्ली-एनसीआर में दूसरा इंटरनेशनल एयरपोर्ट होगा. एयरपोर्ट के पहले चरण को पूरा करने के लिए 2024 का लक्ष्य रखा गया है. पहले चरण का विकास 10,050 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से हो रहा है. योगी सरकार ने एयरपोर्ट के लिए 5,845 हेक्टेयर की जमीन दे रखी है. पहले चरण का काम पूरा हो जाने के बाद एयरपोर्ट की सालाना क्षमता 1.2 करोड़ यात्रियों की होगी.