scorecardresearch
 

नोएडा के बार में युवक की हत्या केस में आई पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट, सिर में चोट लगने से गई थी जान

पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के मुताबिक, बृजेश राय की सिर में चोट लगने से मौत हुई है. पुलिस का कहना है कि आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए रेड की जा रही है.

Advertisement
X
मरने वाला शख्स बिहार का रहने वाला था. फाइल फोटो
मरने वाला शख्स बिहार का रहने वाला था. फाइल फोटो
स्टोरी हाइलाइट्स
  • नोएडा के गार्डन गैलेरिया मॉल की घटना
  • बाउंसर्स पर पीट-पीटकर युवक की हत्या करने का आरोप

दिल्ली से सटे नोएडा में सोमवार की रात मामूली बात पर युवक की हत्या के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. पुलिस को मिली पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में सामने आया है कि युवक के सिर में चोट लगने से मौत हुई है. कहा जा रहा है कि युवक के सिर पर हमला किया गया, जिसकी वजह से उसकी जान चली गई. पुलिस ने शुरुआत में इस मामले में 8 कर्मचारियों को हिरासत में लिया था. 

Advertisement

बता दें कि घटना यूपी के नोएडा में गार्डन गैलेरिया मॉल के लॉस्ट लेमन्स बार की है. यहां विवाद में बिहार के रहने वाले बृजेश राय की पीट-पीट कर हत्या का मामला सामने आया था. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के मुताबिक, बृजेश राय के सिर में चोट लगने से मौत हुई है. पुलिस का कहना है कि आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए रेड की जा रही है. पुलिस ने दावा किया कि बृजेश पर हमला करने वाले कुछ लोग फरार हैं. देर रात तक उनकी गिरफ्तारी संभव है.

बिल भरने की बात पर विवाद बढ़ा

बृजेश की पत्नी DPS Noida में पढ़ाती हैं. सूत्रों के मुताबिक, घटना की रात बृजेश और उसके दोस्त बार में थे. यहां बार मैनेजमेंट के लोगों ने बिल भरने के लिए कहा. इस पर बृजेश और उसके दोस्तों ने कहा कि पहले और शराब दो. बाद में बिल देंगे. मगर बार मैनेजमेंट पहले बिल भरने की बात पर अड़ गया. मैनेजमेंट के लोगों ने कहा अब शराब नहीं मिलेगी, पहले बिल दो और वापस जाओ. इसी बात पर कहासुनी हुई और फिर बृजेश की हत्या कर दी गई.

Advertisement

कर्मचारियों और बाउंसर्स पर पीटने का आरोप

बताया गया कि सोमवार रात बृजेश राय अपनी कंपनी द्वारा आयोजित पार्टी में शामिल होने के लिए नोएडा के गार्डन गैलेरिया के लॉस्ट लेमन्स बार पहुंचा था. यहां बिल भरने की बात पर बार के कर्मचारियों और बाउंसर ने बुरी तरह पीट दिया था, जिससे वह बुरी तरह जख्मी हो गया. दोस्तों ने अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. 


 

Advertisement
Advertisement