scorecardresearch
 

नोएडा की एक फैक्टरी में लगी आग, लाखों का माल स्वाहा

नोएडा के सेक्टर 59 के ए ब्लॉक स्थित ग्रेनो पैकेजिंग इंडस्‍ट्रीज की फैक्टरी में रविवार सुबह अचानक आग लगने से अफरातफरी मच गई. देखते ही देखते आग ने लाखों का सामान जलाकर खाक कर दिया.

Advertisement
X

नोएडा के सेक्टर 59 के ए ब्लॉक स्थित ग्रेनो पैकेजिंग इंडस्‍ट्रीज की फैक्टरी में रविवार सुबह अचानक आग लगने से अफरातफरी मच गई. आग पहले फैक्टरी में रखे गत्‍ते के बंडलों में लगी और फिर वहां रखे गैस के सिलेंडरों के फटने के कारण बेकाबू हो गई. देखते ही देखते आग ने लाखों का सामान जलाकर खाक कर दिया. आग पर काबू पाने में करीब एक दर्जन दमकल की गाडियों लगाई गई.

Advertisement

आग कि सूचना मिलते ही दमकल अधिकारी मौके पर पहुंच गए. इस आग पर काबू पाने के लिए दमकल अधिकारियों को लगभग एक दर्जन दमकल कि गाड़ियां लगानी पड़ीं. दमकल की गाड़ि‍यां फायर स्‍टेशन सैक्‍टर 58, नोएडा फेज -1, फेज-2, ग्रेटर नोएडा से भी मंगवानी पड़ी.

हलांकि राहत कि बात ये रही कि इस आग में कोई हताहत नही हुआ. सभी कर्मचारियों को सुरक्षित बहार निकाल लिया गया. कागज के बडे़ रोल में आग सुलगने के कारण रह-रहकर आग भड़क रही है. आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है. दमकल अधिकारी आग के कारणों की जांच और नुकसान के आंकलन में जुटे हैं.

Advertisement
Advertisement