scorecardresearch
 

...देखते ही देखते धुएं से घिर गया अस्पताल, चारों ओर चीख-पुकार

मेट्रो अस्पताल में गुरुवार को आग लग गई. शॉर्ट सर्किट से लगी आग ने करीब 10 मिनट में ही अस्पताल की ऊपर की मंजिलों में धुआं बिखेर दिया. ऐसे माहौल में कुछ मरीज तो जल्दी से नीचे उतर आए, लेकिन करीब तीन दर्जन ऐसे मरीज फंस गए, जो या तो ऑक्सीजन के सहारे थे या फिर चलने-फिरने में असमर्थ थे.

Advertisement
X
नोएडा के मेट्रो अस्पताल में लगी आग (फोटो-ANI)
नोएडा के मेट्रो अस्पताल में लगी आग (फोटो-ANI)

नोएडा के मशहूर मेट्रो अस्पताल में गुरुवार को आग लग गई. शॉर्ट सर्किट से लगी आग ने देखते ही देखते पूरे अस्पताल को अपनी चपेट में ले लिया और करीब 10 मिनट में ही अस्पताल की ऊपर की मंजिलों में धुआं-धुआं हो गया. ऐसे माहौल में कुछ मरीज तो जल्दी से नीचे उतर आए, लेकिन करीब तीन दर्जन ऐसे मरीज फंस गए, जो या तो ऑक्सीजन के सहारे थे या फिर चलने-फिरने में असमर्थ थे.

बताया जा रहा है कि जिस समय आग लगी, उस वक्त कुछ मरीजों का ऑपरेशन चल रहा था. चश्मदीदों के मुताबिक अस्पताल की ऊपर की मंजिलों में फंसे मरीजों और उनके तीमारदारों को छोड़कर स्टाफ जान बचाने के लिए भागने लगा. गंभीर हालत में इलाज करा रहे कई मरीजों और उनके तीमारदारों को मदद के लिए चीख पुकार करते देखा गया. जैसे- जैसे आग ने तेजी पकड़ी और इमारत के भीतर धुआं बढ़ने लगा तो लोगों की चीखें सुनी गईं.

Advertisement

ऐसे हालात में आग से ज्यादा, लोगों की दम घुटने से मौत होने की आशंका होती है. धुआं निकालने के लिए अस्पताल का स्टाफ शीशे तोड़ते देखा गया. इससे सवाल उठा कि क्या अस्पताल में पर्याप्त फायर फाइटिंग सिस्टम नहीं था? हालांकि अस्पताल का स्टाफ इस मामले में यह कहकर अपनी पीठ थपथपाता दिखा कि उसने समय रहते आग पर काबू पा लिया और कोई जानहानि नहीं हुई.

मौके पर मौजूद एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि पहले अस्पताल के एक हिस्से से आग की बड़ी लपटें उठती दिखीं. उसे बुझाने की कोशिश की गई लेकिन थोड़ी देर में ही हर जगह धुआं-धुआं हो गया और लोग चीखने-चिल्लाने लगे. थोड़ी देर में ही दमकल दस्ता मौके पर पहुंचा. मरीजों को निकालकर एंबुलेंस से दूसरे अस्पताल में शिफ्ट किया गया.

Advertisement
Advertisement