scorecardresearch
 

नोएडा: गनपॉइंट पर इंजीनियर से लूटी कार, पत्नी- बच्ची को किडनैप कर रोड किनारे फेंककर हुए फरार

कार लूटने के बाद बदमाशों ने इंजीनियर की पत्नी का अपहरण कर लिया. पत्नी के साथ एक बच्ची भी थी. बदमाश दोनों को 200 मीटर तक साथ ले गए. हालांकि, बाद में उन्हें रोड किनारे फेंककर फरार हो गए. 

Advertisement
X
प्रतीकात्मक चित्र
प्रतीकात्मक चित्र
स्टोरी हाइलाइट्स
  • नोएडा में गनपॉइंट पर इंजीनियर से लूटी कार
  • पत्नी- बच्ची को किडनैप करने की कोशिश
  • रोड किनारे फेंककर हुए फरार

ग्रेटर नोएडा से लूट की एक सनसनीखेज वारदात सामने आई. यहां हथियार के बल पर बदमाशों ने कार लूट ली. लूट की इस वारदात के समय पीड़ित के साथ उसकी पत्नी और बच्ची मौजूद थी. कार लूटने के बाद बदमाशों ने दोनों का अपहरण कर लिया. बाद में बदमाश दोनों को 200 मीटर दूरी पर रोड किनारे फेंककर फरार हो गए. 

Advertisement

क्या है मामला?

दरअसल, ये घटना सूरजपुर थाना क्षेत्र के मिग्सन गोलचक्कर के पास की है. जहां ओप्पो कम्पनी के इंजीनियर से गन पॉइंट पर बदमाशों ने ब्रेज़ा कार लूट ली. दो हथियारबंद बदमाशों ने इस लूट की घटना को अंजाम दिया. फिलहाल, पुलिस ने नाकाबंदी कर चेकिंग शुरू कर दी है. हर नाके पर तलाशी ली जा रही है. 

पत्नी का किया अपहरण 

गौरतलब है कि कार लूटने के बाद बदमाशों ने इंजीनियर की पत्नी का अपहरण कर लिया. पत्नी के साथ एक बच्ची भी थी. बदमाश दोनों को 200 मीटर तक साथ ले गए. हालांकि, बाद में उन्हें रोड किनारे फेंककर फरार हो गए. 

गनपॉइंट पर लूटी कार

जानकारी के मुताबिक, मिग्सन गोलचक्कर के पास बदमाशों ने इंजीनियर को पिस्टल की नोक पर ले लिया. इंजीनियर को कार से उतारने के बाद बदमाश कार के अंदर बैठ गए. जबकि, इंजीनियर की पत्नी-बच्ची कार में ही बैठे रह गए. कुछ दूरी पर जाकर बदमाशों ने इन दोनों को भी उतार दिया और कार लेकर फरार हो गए. 

Advertisement

फिलहाल, इंजीनियर की शिकायत के बाद बदमाशों की तलाश में पुलिस टीम लगा दी गई है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा, मामले की जांच जारी है. बदमाशों की तलाश में कॉम्बिंग की जा रही है. 

Advertisement
Advertisement