scorecardresearch
 

नोएडा: ओमेक्स सोसायटी में अब नहीं चलेगा बुलडोजर, इलाहाबाद हाईकोर्ट ने फ्लैट मालिकों को दी राहत

उत्तर प्रदेश के नोएडा की ओमेक्स सोसायटी के फ्लैट मालिकों को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने बड़ी राहत दी है. नोएडा अथॉरिटी सोसायटी के भीतर कुछ फ्लैट मालिकों के अवैध निर्माण को गिराने वाली थी, इसका ऑर्डर जारी कर मुनादी भी कर दी गई थी. अब हाईकोर्ट ने इस पर स्टे लगा दिया है. अगली सुनवाई 20 अक्टूबर को होगी.

Advertisement
X
ओमेक्स सोसायटी में अवैध निर्माण गिराने की कार्रवाई
ओमेक्स सोसायटी में अवैध निर्माण गिराने की कार्रवाई

श्रीकांत त्यागी के मामले के बाद चर्चा में आई नोएडा की ओमेक्स सोसायटी के फ्लैट मालिकों को बड़ी राहत मिली है. नोएडा अथॉरिटी ने सोसायटी के अंदर किए गए कुछ अवैध निर्माण को गिराने का ऑर्डर जारी किया था. इसके लिए मुनादी भी की थी. बस ध्वस्तीकरण की कार्रवाई को अंजाम दिया जाना था, लेकिन उससे पहले ही फ्लैट मालिकों ने इलाहाबाद हाईकोर्ट का रुख किया और उन्हें राहत भी मिली. हाईकोर्ट ने फौरी तौर पर अथॉरिटी के आदेश पर स्टे लगा दिया है और अब मामले की अगली सुनवाई 20 अक्टूबर को होगी.

Advertisement

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने नोएडा की ओमेक्स सोसायटी (Omaxe Society) के फ्लैट मालिकों के कथित अवैध निर्माण को ध्वस्त करने वाले आदेश पर रोक लगाने के साथ ह राज्य सरकार और नोएडा अथॉरिटी से जवाब भी मांगा है. न्यायमूर्ति एम.के. गुप्ता और न्यायमूर्ति जयंत बनर्जी की खंडपीठ ने याचिकाकर्ता मुकुल गुप्ता और 124 अन्य फ्लैट मालिकों की याचिका पर सुनवाई करते ये आदेश सुनाया है.

कोई अवैध निर्माण नहीं कराया गया

याचिकाकर्ताओं का कहना कि जिसे अवैध निर्माण कहा जा रहा है, वो कोई स्थायी निर्माण नहीं है. बल्कि बिल्डर के साथ एक करार के मुताबिक छह लाख रुपये जमा करने के बाद, वहां केवल टीन शेड ही लगाए गए हैं. नोएडा अथॉरिटी ने जो नोटिस भेजा, उसका जवाब भी दिया गया. लेकिन जवाब पर कोई विचार नहीं किया गया और अब कार्रवाई की जा रही है. अथॉरिटी के नोटिस के मुताबिक नोटिस स्थाई अवैध निर्माण हटाने का है, जबकि वहां स्थाई निर्माण है ही नहीं.

Advertisement

हाईकोर्ट ने पक्षकारों से मांगा जवाब

वहीं नोएडा अथॉरिटी का कहना है कि नोटिस के जवाब में याचिकाकर्ताओं ने कोई जवाब नहीं दिया है. इसलिए नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है. इस पर हाईकोर्ट ने पक्षकाराों से जवाब मांगा है.

दरअसल ग्रैंड ओमेक्स एसोसिएशन अपार्टमेंट मालिकों की शिकायत पर नोएडा अथॉरिटी ने अवैध स्थाई निर्माण को हटा लेने का नोटिस दिया था. इसकी मुनादी भी कराई गई थी और  शुक्रवार को ध्वस्तीकरण की कार्रवाई होनी थी. लेकिन याचिका दाखिल कर कोर्ट से तुरंत कार्रवाई किए जाने की प्रार्थना की गई थी. कोर्ट ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद ध्वस्तीकरण की कार्रवाई पर रोक लगाकर यथास्थिति बनाए रखने का निर्देश दिया है. अब इस मामले की अगली सुनवाई 20 अक्टूबर को होगी.

Advertisement
Advertisement