नोएडा पुलिस ने खनन माफिया के खिलाफ नकेल कसने के लिए एक अभियान चलाया है. नोएडा पुलिस के थाना फेस-2, थाना-39 और थाना-49 ने इस अभियान के तहत दो दिन में लगभग 30 वाहनों को अपने कब्जे में लिया है. इस मामले में लगभग 15 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस का कहना है कि ये अभियान खनन माफिया के खिलाफ लगातार चलता रहेगा.
इस पूरे मामले में मीडिया ने गौतम बुद्ध नगर के एसएसपी से बात करनी चाही तो एसएसपी ने कैमरे के सामने बोलने से इंकार कर दिया. अब सवाल ये खड़ा होता है कि नोएडा पुलिस एक तरफ खनन माफिया के खिलाफ कार्रवाई करके अच्छा काम कर रही है तो दूसरी तरफ मीडिया के सामने बोलने से डर रही है. अब इसे क्या कहा जाए, नोएडा पुलिस के ऊपर खनन माफिया का दबाव है या सरकार का, जिसके कारण पुलिस मामले को मीडिया के सामने बताने से मना कर रही है.
अब देखना ये है कि नोएडा पुलिस ने खनन माफिया के खिलाफ जो अभियान चलाया है वो कब तक खनन माफिया पर पूरी तरह से काबू कर पाती है.