दिल्ली-एनसीआर में कोरोना का कहर जारी है. इन सबके बीच दिलों को झकझोर देने वाले वाकये भी सामने आ रहे हैं. ऐसी ही एक घटना नोएडा में हुई है, जहां 27 अप्रैल को नोएडा के सेक्टर 20 में रहने वाले 52 साल के एक शख्स की कोरोना से मौत हो गई थी और घर मे सिर्फ मां और बेटी ही मौजूद थीं, अंतिम संस्कार में कंधा देने तक के लिए कोई मौजूद नहीं था, लिहाजा घर में कई घंटों तक लाश पड़ी रही और तो और मां बेटी के पास अंतिम संस्कार करवाने के लिए पैसे तक नहीं बचे थे.
जैसे ही इस बात की जानकारी नोएडा पुलिस को मिली तो सेक्टर 19 पुलिस चौकी इंचार्ज हरि सिंह पुलिस टीम के साथ मृतक के घर पहुंचे. एम्बुलेंस का बंदोबस्त किया गया उसके बाद डेड बॉडी को श्मशान घाट ले जाया गया और पुलिस ने खुद चिता सजाई और मृतक की बेटी ने मुखाग्नि दी.
कोरोना के इस दौर में जब अपने भी साथ छोड़ दे रहें है तो ऐसे वक्त में चाहे दिल्ली पुलिस के जवान हों या नोएडा पुलिस के, वो न सिर्फ कानून व्यवस्था पर नजर रख रहे हैं बल्कि अर्थियों को कंधा देने से लेकर अंतिम संस्कार तक करवा रहे हैं.
दिल्ली, नोएडा समेत देश में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं, इस कारण श्मशान से लेकर अस्पतालों तक लाइन ही लाइन लगी हुई हैं. यूपी की हालत खराब होती जा रही है. यूपी में एक दिन में कोरोना से 265 लोगों की मौत हुई है. सबसे ज्यादा मौत लखनऊ में हुई हैं, लखनऊ में 39 लोगों ने दम तोड़ दिया.
दिल्ली से सटे यूपी के नोएडा और गाजियाबाद में भी कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. गाजियाबाद में 1068 नए कोरोना मरीज मिले वहीं नोएडा में मंगलवार को 971 नए मामले आए.