scorecardresearch
 

नोएडा इंजीनियर हत्याकांड: अंकित का चचेरा भाई गिरफ्तार

नोएडा के अंकित चौहान हत्याकांड में पुलिस ने उसके चचेरे भाई को गिरफ्तार किया है. सोमवार शाम 27 साल के अंकित की बीच सड़क पर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. 

Advertisement
X
symbolic image
symbolic image

नोएडा के अंकित चौहान हत्याकांड में पुलिस ने उसके चचेरे भाई को गिरफ्तार किया है. सोमवार शाम 27 साल के अंकित की बीच सड़क पर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.

Advertisement

हालांकि गोली मारने वाला शख्स अब भी पुलिस गिरफ्त से दूर है. इस घटना के चश्मदीद और अंकित के दोस्त गगन से भी पूछताछ जारी है. वहीं, जिस गाड़ी में कातिल सवार था उसकी सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस खंगाल रही है.

अब तक हुई पुलिसिया जांच के अनुसार, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) में काम करनेवाले अंकित की सोमवार को छुट्टी थी.वो अपने दोस्त गगन के साथ अपनी बीवी अमिषा चौहान से मिलने उसके दफ्तर सेक्टर 135 पहुंचा था. अंकित की बीवी अमिषा भी पेशे से इंजीनियर है और वो एसेंचर नाम की एक कंपनी में काम करती हैं. अंकित और गगन ने पहले अमिषा के साथ लंच किया और फिर दोनों वापस लौट रहे थे. तभी बीच रास्ते उसकी हत्या कर दी गई.

लेकिन इससे पहले कातिल ने पूरे 15 मिनट तक अंकित की गाड़ी का पीछा किया. फिर गाड़ी ओवरटेक कर उसे गोलियों से भून डाला. एक महीने पहले ही अंकित और अमीषा की लव मैरेज हुई थी.

Advertisement
Advertisement