
उत्तर प्रदेश की नोएडा पुलिस महिला सशक्तिकरण के लिए लगातार कोशिशें कर रही हैं. थानों में अलग-अलग महिलाओं के लिए बूथ बनाए गए हैं. उनकी सुरक्षा के इंतजाम के लिए महिला पुलिस कर्मियों की संख्या में बढ़ोत्तरी की जा रही है. इसी क्रम में 8 मार्च को नोएडा पुलिस एक विशेष आयोजन करने जा रही है. अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर 8 मार्च को गौतमबुद्ध नगर पुलिस शहर के लोगों को एक दिन के लिए एसीपी महिला सुरक्षा बनने का मौका दिया जाएगा.
दरअसल महिला सशक्तिकरण मिशन को और मजबूत बनाने के संबंध में नोएडा पुलिस ने लोगों से सुझाव मांगे हैं. तीन श्रेष्ठ सुझाव भेजने वाले व्यक्तियों को नगद इनाम दिया जाएगा, जबकि सर्वश्रेष्ठ सुझाव भेजने वाले नागरिक को एक दिन के लिए एसीपी महिला सुरक्षा का पदभार भी दिया जाएगा. गौतमबुद्ध नगर कमिश्नरेट ने इस जिले में महिला सशक्तिकरण की थीम “पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्ध नगर के साथ बनिए वास्तविक बदलाव का जरिया” रखी है. इस अभियान में हिस्सा लेने के इच्छुक लोग 7 मार्च तक ईमेल, व्हाट्सएप या एसएमएस के जरिए सुझाव भेज कर हिस्सा ले सकते हैं.
सुझाव के साथ आवेदक को अपना नाम, पता और टेलीफोन नंबर देना होगा, ताकि उनके सफल होने पर नोएडा पुलिस उनसे संपर्क कर सके. तीन श्रेष्ठ सुझाव भेजने वाले व्यक्तियों को नगद इनाम दिया जाएगा. पहले विजेता को 5000 रुपये, दूसरे विजेता को 3000 और तीसरे को 2000 रुपये इनाम के रूप में दिए जाएंगे. इच्छुक लोग पुलिस कमिश्नरेट की दी गई ई-मेल id dcp-polws.gb@up.gov.in पर अपने सुझाव दे सकते हैं. मोबाइल नंबर 9870395200 पर व्हॉट्सएप और टेक्स्ट मैसेजे के जरिए भी इस मुहिम से जुड़ा जा सकता है.