पुलिस आयुक्त गौतमबुद्धनगर आलोक सिंह के निर्देशन में ऑपरेशन प्रहार-2 के तहत कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर पुलिस, खोडा पुलिस गाजियाबाद व दिल्ली पुलिस के संयुक्त ऑपरेशन से खोडा में रहने वाले ऐसे अपराधियों के घरों में कुल लगभग 120 पुलिसकर्मियों के द्वारा करीब 3 घंटे सर्च अभियान चलाया गया.
इसमें 22 संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया गया. दुर्गेश नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है जिस पर लगभग 65 मुकदमें दर्ज है.
ऑपरेशन के अंतर्गत कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर से एसीपी-1 नोएडा अंकित शर्मा, एसीपी-2 नोएडा रजनीश कुमार, थाना प्रभारी सेक्टर 58 के अतिरिक्त अन्य नोएडा जोन के थाना सेक्टर 24, थाना सेक्टर 20, थाना सेक्टर 39, थाना एक्सप्रेस वे का पुलिस बल के साथ जनपद गाजियाबाद से क्षेत्राधिकारी इंद्रापुरम अभय मिश्रा मय पुलिस बल के व दिल्ली पुलिस बल शामिल रहे.
ऑपरेशन प्रहार-2 के अन्तर्गत 22 लोगो को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.
साथ ही पुलिस आयुक्त गौतमबुद्धनगर के निर्देशन में सभी संदिग्ध लोगों का डोजियर तैयार किया जा रहा है एवं इस प्रकार के गंभीर प्रवृत्ति के अपराधियों के विरुद्ध ऑपरेशन प्रहार भविष्य में भी जारी रहेगा.