scorecardresearch
 

नोएडा पुलिस ने चलाया ऑपरेशन क्लीन-12, आधी रात गाड़ियों की जांच

नोएडा पुलिस ने शुक्रवार रात ऑपरेशन क्लीन-12 चलाया. पुलिस ने जिल में रात 12:00 से 3:00 के बीच ऑपरेशन क्लीन चलाया. इसके तहत नोएडा और ग्रेटर नोएडा में बनी सोसायटी और सेक्टर में खड़ी रहने वाली गाड़ियों की व्हीकल ऐप की जांच की गई. साथ ही फर्जी नंबर लगाकर गाड़ी चलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई.

Advertisement
X
ऑपरेशन क्लीन-12 चलाते हुए नोएडा पुलिस (फोटो- ट्विटर- @noidapolice)
ऑपरेशन क्लीन-12 चलाते हुए नोएडा पुलिस (फोटो- ट्विटर- @noidapolice)

Advertisement

नोएडा पुलिस ने शुक्रवार रात ऑपरेशन क्लीन-12 चलाया. पुलिस का यह ऑपरेशन क्लीन-12 शुक्रवार रात 12 बचे शुरू हुआ और 3 बजे तक चला. इसके तहत नोएडा और ग्रेटर नोएडा में बनी सोसायटी और सेक्टर में खड़ी रहने वाली गाड़ियों की व्हीकल ऐप की जांच की गई. साथ ही फर्जी नंबर प्लेट लगाकर गाड़ी चलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई.

नोएडा पुलिस ने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर इस ऑपरेशन क्लीन-12 को किए जाने की जानकारी दी है. नोएडा पुलिस के मुताबिक, रात 12 बजे से सुबह 3 बजे ऑपरेशन क्लीन-12 अभियान चलाया गया. इस ऑपरेशन के तहत समस्त थाना क्षेत्रों में पड़ने वाली सोसाइटी और ऐसे स्थान जहां पर रात में वाहन पार्क होते हैं, ऐसे 210 स्थानों की चेकिंग की और फर्जी नंबर प्लेट/बिना नंबर प्लेट के 49 वाहन सीज किए.

Advertisement

नोएडा पुलिस के द्वारा ट्वीट किए गए ऑपरेशन क्लीन-12 के वीडियो में साफ दिख रहा है. अभियान के दौरान पुलिसकर्मियों ने सघनता के साथ एक-एक वाहन की चेंकिंग की. पुलिस ने कुल 210 जगहों पर ऑपरेशन क्लीन को चलाया. इस दौरान पुलिस ने फर्जी नंबर प्लेट और बिना नंबर प्लेट के 49 वाहन सीज किए.

इससे पहले नोएडा पुलिस ने स्कूली बसों और वैनों में सुरक्षा जांच के लिए ऑपरेशन क्लीन 11 अभियान चलाया. इस अभियान के तहत पुलिस ने सुरक्षा मानकों और यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाली 427 स्कूली बसों और वैनों पर जुर्माना लगाया. वहीं 702 बस चालकों को चेतावनी दी.

Advertisement
Advertisement