scorecardresearch
 

नोएडा में हलचल, 'गालीबाज' श्रीकांत के समर्थन में उतरा त्यागी समाज, ओमेक्स सोसाइटी में मौन प्रदर्शन

नोएडा में श्रीकांत त्यागी के समर्थन में शक्ति प्रदर्शन किया जा रहा है. वहीं दूसरी ओर नोएडा के सेक्टर-93बी स्थित ग्रैंड ओमेक्स सोसाइटी में लोग मौन प्रदर्शन कर रहे हैं. सोसाइटी में लगे पोस्टर में लोग मौन तरीके से अपना विरोध दर्ज करा रहे हैं.

Advertisement
X
फाइल फोटो
फाइल फोटो

नोएडा में श्रीकांत त्यागी के समर्थन में शक्ति प्रदर्शन किया जा रहा है. वहीं दूसरी ओर नोएडा के सेक्टर-93बी स्थित ग्रैंड ओमेक्स सोसाइटी में लोग मौन प्रदर्शन कर रहे हैं. सोसायटी में लगे पोस्टर में लोग मौन तरीके से अपना विरोध दर्ज करा रहे है. पोस्टरों में लिखा है रेजिडेंट्स उत्पीड़न, दबंगई, महिलाओं का अपमान, गाली-गलौज, अतिक्रमण के खिलाफ हैं.

Advertisement

दरअसल आज त्यागी समाज के लोग आरोपी के परिवार के पक्ष में एकजुट होकर गौतमबुद्ध नगर के सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ महेश शर्मा के खिलाफ लामबंद हो गए हैं. इसी को लेकर आज त्यागी समाज की बड़ी पंचायत हो रही है. इसमें पश्चिमी यूपी के अलग-अलग जिलों के लोग शामिल हुए हैं. बता दें कि त्यागी समाज के लोगों का आरोप है की श्रीकांत त्यागी को षड्यंत्र के तहत फंसाया गया है. आज इस बैठक में त्यागी समाज आगे की रणनीति पर फैसला लेगा. 

ओमेक्स सोसाइटी में मौन प्रदर्शन 

वहीं दूसरी ओर नोएडा के सेक्टर-93बी स्थित ग्रैंड ओमेक्स सोसाइटी में लोग श्रीकांत त्यागी के खिलाफ मौन प्रदर्शन कर रहे हैं. सोसाइटी में लगे पोस्टर में लोग मौन तरीके से अपना विरोध दर्ज करा रहे है. पोस्टरों में लिखा है रेजिडेंट्स उत्पीड़न, दबंगई, महिलाओं का अपमान, गाली-गलौज, अतिक्रमण के खिलाफ हैं.

Advertisement

ये है पूरा मामला 

गौरतलब है कि श्रीकांत त्यागी का 5 अगस्त को महिला से गाली-गलौज करने का वीडियो वायरल हुआ था. मामले के तूल पकड़ते ही पुलिस ने केस दर्ज किया था. इसके बाद से ही आरोपी फरार चल रहा था. पुलिस ने उस पर गैंगस्टर की कार्रवाई कर 25 हजार का इनाम भी घोषित किया था. पुलिस की 12 टीमें उसकी तलाश में जुटी हुई थीं. आखिरकार उसे मेरठ से पकड़ा गया था और उसे जेल भेज दिया गया. 

 

Advertisement
Advertisement