नोएडा की सोसाइटी में महिला के साथ बदसलूकी के मामले में फरार चल रहे श्रीकांत त्यागी की पत्नी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. बताया जा रहा है कि पुलिस ने करीब 6 बजे श्रीकांत के फ्लैट से पत्नी को हिरासत में लिया है. इससे पहले शुक्रवार को भी पत्नी को हिरासत में लिया गया था. ॉ
इससे पहले पुलिस ने शुक्रवार को श्रीकांत त्यागी की पत्नी को हिरासत में लेकर 24 घंटे से ज्यादा पूछताछ की थी. बताया जा रहा है कि पुलिस ने कुछ अहम जानकारियों का पता लगाने के लिए दोबारा पत्नी को हिरासत में लिया है.
ऋषिकेश मिली आखिरी लोकेशन
पुलिस से बचने के लिए श्रीकांत हर जरूरी एहतियात बरत रहा है. श्रीकांत त्यागी ने रविवार रात के बाद से ना तो कोई कॉल की है न ही अपना मोबाइल ऑन किया है. इतना ही नहीं त्यागी ने Online transaction,atm का use भी बंद कर रखा है. पुलिस ने श्रीकांत त्यागी की कॉल डिटेल के आधार पर घटना के बाद संपर्क में आए करीबियों को रडार पर ले रही है. उत्तराखंड में ऋषिकेश में श्रीकांत त्यागी की लास्ट लोकेशन दिखी थी.
पुलिस की गिरफ्त से बाहर है श्रीकांत त्यागी
नोएडा की ग्रैंड ओमैक्स सोसायटी (Grand Omaxe Society) में महिला से गाली-गलौच करने वाला कथित नेता श्रीकांत त्यागी (Srikant Tyagi) अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. नोएडा पुलिस (Noida Police) ने गैंगस्टर की कार्रवाई कर उस पर 25 हजार इनाम भी घोषित कर दिया है.
आरोपी की तलाश में नोएडा पुलिस 8 टीमें 3 राज्यों में उसकी तलाश कर रही हैं. सोमवार को सोसायटी स्थित उसके घर पर अवैध निर्माण को तोड़ा गया. वहीं आरोपी पर गिरफ्तारी का दबाव बनाने को भंगेल में उसकी दुकानों पर जीएसटी टीम ने छापेमारी भी की है. बावजूद इसके 'गालीबाज' श्रीकांत नोएडा पुलिस के बड़ी चुनौती बना हुआ है.