नोएडा की एक सोसाइटी में सुरक्षा गार्डों को गाली देने और उनके साथ बदसलूकी करने वाली महिला को जमानत मिल गई है. गाली देने का वीडियो वायरल होने के बाद महिला को रविवार को गिरफ्तार किया गया था. यह घटना नोएडा के सेक्टर 128 में जेपी विशटाउन सोसाइटी की है.
भव्या रॉय (32) के वकील इंद्रवीर सिंह भाटी ने बताया कि सूरजपुर अदालत की मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ऋचा उपाध्याय ने बुधवार को उन्हें जमानत दे दी है. वकील ने न्यूज एजेंसी को बताया कि हमने कोर्ट के सामने तर्क दिया था कि मेरे मुवक्किल को बिना किसी नोटिस के गिरफ्तार किया गया था, जबकि उन मामलों में नोटिस जारी करना जरूरी है, जहां अपराध 7 साल से कम की सजा के हैं. कोर्ट हमारे तर्क से सहमत थी और भव्या रॉय को जमानत मिल गई.
रविवार को हुआ था वीडियो वायरल
नोएडा में महिला का वीडियो रविवार को वायरल हुआ था. इसमें महिला नोएडा की पॉश सोसायटी के सिक्योरिटी गार्ड से बदसलूकी करती नजर आ रही है. महिला सिक्योरिटी गार्ड से अभद्र व्यवहार कर रही है, उसे गंदी-गंदी गालियां दे रही है, यहां तक कि एक गार्ड की वर्दी भी खींचती नजर आ रही है. इस वीडियो के सामने आने के बाद पुलिस ने महिला के खिलाफ केस दर्ज किया था, जिसके बाद कोर्ट ने आरोपी महिला को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था.
इन धाराओं में दर्ज हुआ था केस
भव्या रॉय के खिलाफ पुलिस ने आईपीसी की धारा 153A (सद्भाव के खिलाफ कार्य), 323 (स्वेच्छा से चोट पहुंचाना), 504 (सार्वजनिक शांति भंग करने के लिए जानबूझकर अपमान), 506 (आपराधिक धमकी) के तहत मामला दर्ज किया था.
साकेत कोर्ट में वकालत करती है महिला
आरोपी महिला का नाम भव्या रॉय है, जो दिल्ली की साकेत कोर्ट में वकालत करती है. वो सोसायटी के फ्लैट नंबर 901 में किराये से रहती है. जिस सिक्योरिटी गार्ड अनूप कुमार के साथ भव्या रॉय ने बदतमीजी की, उसका कहना है कि वो गेट पर गाड़ी चेक कर रहा था. उसने बताया कि गेट पर एक गाड़ी पहले से खड़ी थी, तो वो मैडम के पास गए और उससे कहा कि कुछ मिनट लगेंगे, इस पर वो भड़क गई और गाड़ी से उतरकर गाली-गलौज करने लगी.