आम जनता और वीवीआईपी लोगों में कितना फर्क होता है यह गुरुवार को नोएडा में होने वाली भारी बारिश ने दिखा दिया. गुरुवार सुबह दिल्ली-एनसीआर में जबरदस्त बारिश हुई. उसके बाद जगह-जगह भारी जलभराव हो गया और नोएडा के कई सेक्टर पानी में डूब गए.
लोगों को पानी में निकलते वक्त अच्छी-खासी मशक्कत करनी पड़ रही थी, कई लोगों की गाड़ियां पानी में खराब हो गईं, ऑफिस जाने वाले लोग भयंकर जाम में फस गए, लेकिन कहीं भी पानी निकालने के लिए नोएडा अथॉरिटी की गाड़ियां नजर नहीं आई.
वीवीआईपी की सेवा
नोएडा की सड़कें पानी में डूबी रहीं, पर नोएडा अथॉरिटी का अमला जिला मजिस्ट्रेट के घर में बने बगीचे मे पानी निकालने में लगी रही. खुद अथॉरिटी के सीनियर अधिकारी खड़े होकर इसकी देखभाल में लगे रहे.
जलभराव से लोग घरों में कैद
नोएडा के कई पॉश सेक्टर में भी जबरदस्त जलभराव हो गया, जिससे लोग अपने घरों में ही कैद हो गए.
गौरतलब है कि गुरुवार तड़के 5 बजे के करीब बारिश शुरू हुई. जब बारिश शुरू हुई तो रफ्तार इतनी तेज़ नहीं थी, लेकिन दिन निकलने के साथ ही बारिश ने रफ्तार पकड़ी और पूरा दिल्ली-एनसीआर झमाझम बारिश से तरबतर हो गया. बारिश की वजह से कई जगह पर जाम की स्थिति पैदा हो गई.
तेज़ बारिश ने नोएडा की सिविक एजेंसियों के दावे की पोल खोल कर रख दी. तेज़ बारिश के बाद नोएडा के सेक्टर 16 में दो फीट तक पानी भर गया. यहां खड़ी कई कारों के साइलेंसर में पानी घुस गया तो वहीं बाइकों के पहिए भी आधे डूब गए. आपको बता दें कि जुलाई में दिल्ली में जितनी बारिश होनी चाहिए उससे लगभग आधी ही बारिश दिल्ली को मिली है लेकिन मौसम विभाग की मानें तो जुलाई खत्म होते होते दिल्ली सामान्य बारिश के अपने कोटे को पूरा कर लेगी.
अभी और होगी बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली में अभी और बारिश होने से गर्मी से राहत मिलेगी. मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक गुरुवार के अलावा शुक्रवार, शनिवार और रविवार को भी दिल्ली में बारिश के आसार हैं. सोमवार को भले ही धूप निकल सकती है लेकिन उसके बाद एक बार फिर से दिल्ली में तेज़ बारिश के आसार मौसम विभाग ने जताए हैं. इस दौरान न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना रह सकता है.