scorecardresearch
 

Noida के Supertech Twin Tower में 10 अप्रैल को होगा टेस्ट ब्लास्ट, लोगों को घरों में रहने की हिदायत

Noida Twin Tower: नोएडा के सुपरटेक ट्विन टॉवर ध्वस्तीकरण के लिए टेस्ट ब्लास्ट रविवार को किया जाएगा. जिसके लिए ट्विन टॉवर ढहाने वाली एजेंसी ‘एडिफिस’ ने एक एडवाइजरी जारी की है.

Advertisement
X
सुपरटेक ट्वीन टॉवर
सुपरटेक ट्वीन टॉवर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सुपरटेक के ट्विन टॉवर में होगा टेस्ट ब्लास्ट
  • 10 अप्रैल को ढाई बजे किया जाएगा ब्लास्ट

UP News: उत्तर प्रदेश के नोएडा के सेक्टर 93ए में स्थित सुपरटेक एमराल्ड कोर्ट सोसाइटी में बने ट्विन टॉवर को ध्वस्त करने की कवायद शुरू हो गई है. इसके लिए टेस्ट ब्लास्ट रविवार को किया जाएगा. यह टेस्ट ब्लास्ट दोपहर सवा दो से लेकर ढाई बजे के बीच किया जाएगा जिसकी तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. ट्विन टॉवर ढहाने वाली एजेंसी ‘एडिफिस’ ने बाकायदा इसके लिए एक एडवाइजरी जारी की है. जिसमें बताया गया है कि टेस्ट ब्लास्ट के दौरान स्थानीय लोगों को किन-किन बातों का ध्यान रखना है.

Advertisement

गौरतलब है कि 32 मंजिला ट्विन टॉवर को ढहाने का काम मुंबई की एडिफिस एजेंसी को दिया गया है. कंपनी ने दक्षिण अफ्रीका की कंपनी डेमोलिशन एजेंसी को इस काम के लिए अपना सहयोगी बनाया है. तो वहीं, नोएडा अथॉरिटी ने फरवरी महीने में सुप्रीम कोर्ट में जानकारी दी थी कि 22 मई तक सुपरटेक के ट्विन टॉवर गिरा दिए जाएंगे. 

मिली जानकारी के मुताबिक, बिल्डिंग के बेसमेंट और 14वीं मंजिल में विस्फोटक प्लांट होगा. इस प्रक्रिया के तहत 5 पिलर में टेस्ट ब्लास्ट किया जाएगा. यह टेस्ट ब्लास्ट एपेक्स टॉवर में किया जाएगा, जिसमें 5 किलो विस्फोटक का इस्तेमाल किया जाएगा. बिल्डिंग गिराने में यूज होने वाला विस्फोटक पलवल से नोएडा पहुंचेगा. इस टेस्ट ब्लास्ट की मदद से यह जानने की कोशिश की जाएगी कि फाइनल ब्लास्ट में कितना विस्फोट इस्तेमाल होगा.  

Advertisement

टेस्ट ब्लास्ट से पहले बजेगा सायरन

10 अप्रैल को जब टेस्ट ब्लास्ट किया जाएगा तो उससे पहले सायरन बजाया जाएगा ताकि आस-पास के लोग अलर्ट हो सकें और फिर एडवाइजरी के अनुसार बातों का पालन करें. सायरन बजने के बाद घरों से किसी को निकलने की अनुमति नहीं होगी. साथ ही कुछ घंटों का रूट डाइवर्जन भी रहेगा.

(कुणाल की रिपोर्ट)


 

Advertisement
Advertisement