UP News: उत्तर प्रदेश के नोएडा के सेक्टर 93ए में स्थित सुपरटेक एमराल्ड कोर्ट सोसाइटी में बने ट्विन टॉवर को ध्वस्त करने की कवायद शुरू हो गई है. इसके लिए टेस्ट ब्लास्ट रविवार को किया जाएगा. यह टेस्ट ब्लास्ट दोपहर सवा दो से लेकर ढाई बजे के बीच किया जाएगा जिसकी तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. ट्विन टॉवर ढहाने वाली एजेंसी ‘एडिफिस’ ने बाकायदा इसके लिए एक एडवाइजरी जारी की है. जिसमें बताया गया है कि टेस्ट ब्लास्ट के दौरान स्थानीय लोगों को किन-किन बातों का ध्यान रखना है.
गौरतलब है कि 32 मंजिला ट्विन टॉवर को ढहाने का काम मुंबई की एडिफिस एजेंसी को दिया गया है. कंपनी ने दक्षिण अफ्रीका की कंपनी डेमोलिशन एजेंसी को इस काम के लिए अपना सहयोगी बनाया है. तो वहीं, नोएडा अथॉरिटी ने फरवरी महीने में सुप्रीम कोर्ट में जानकारी दी थी कि 22 मई तक सुपरटेक के ट्विन टॉवर गिरा दिए जाएंगे.
मिली जानकारी के मुताबिक, बिल्डिंग के बेसमेंट और 14वीं मंजिल में विस्फोटक प्लांट होगा. इस प्रक्रिया के तहत 5 पिलर में टेस्ट ब्लास्ट किया जाएगा. यह टेस्ट ब्लास्ट एपेक्स टॉवर में किया जाएगा, जिसमें 5 किलो विस्फोटक का इस्तेमाल किया जाएगा. बिल्डिंग गिराने में यूज होने वाला विस्फोटक पलवल से नोएडा पहुंचेगा. इस टेस्ट ब्लास्ट की मदद से यह जानने की कोशिश की जाएगी कि फाइनल ब्लास्ट में कितना विस्फोट इस्तेमाल होगा.
टेस्ट ब्लास्ट से पहले बजेगा सायरन
10 अप्रैल को जब टेस्ट ब्लास्ट किया जाएगा तो उससे पहले सायरन बजाया जाएगा ताकि आस-पास के लोग अलर्ट हो सकें और फिर एडवाइजरी के अनुसार बातों का पालन करें. सायरन बजने के बाद घरों से किसी को निकलने की अनुमति नहीं होगी. साथ ही कुछ घंटों का रूट डाइवर्जन भी रहेगा.
(कुणाल की रिपोर्ट)