सुप्रीम कोर्ट ने नोएडा के ट्विन टावर को गिराने का रास्ता साफ कर दिया है. इन्हें 28 अगस्त को गिराया जाएगा. टावर्स में शनिवार से बारूद लगना शुरू हो गया है. शनिवार को 290 किलो बारूद लगाने का काम किया. सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सूर्यास्त होने के बाद Explosives लगाने के काम नहीं किया जाएगा. बता दें कि दोनों टावर को ढहाने के लिए 3700 किलो विस्फोटक इस्तेमाल किया जाना है.
चीफ इंजीनियर उत्कर्ष मेहता एडिफिस ने बताया कि हमने पूरा इंतजाम कर लिया है. अगर कोई बड़ी परेशानी नहीं आती है तो 28 अगस्त को दोनों टावर्स को तय समय के अनुसार गिरा दिया जाएगा. टावर्स को गिराने में सिर्फ 15 मिनट का ही समय लगेगा. विस्फोट प्राइमरी और सेकेंड्री होंगे. एपेक्स में 11 और सियान में 10 प्राइमरी विस्फोट किए जाने हैं, जबकि दोनों टावरों में सात-सात सेकेंड्री ब्लास्ट होंगे. ट्विन टावर के परिसर में एक्सपर्ट के अलावा किसी को जाने की अनुमति नहीं है.
नोएडा अथारिटी के अनुरोध पर सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को टावरों को 21 अगस्त के बजाय 28 अगस्त को गिराने की अनुमति दे दी. शीर्ष अदालत ने यह भी कहा कि अगर कोई दिक्कत आती है और 28 को भी टावर नहीं ढहाए जाते हैं तो 29 अगस्त से चार सितंबर के बीच उन्हें किसी भी दिन गिराया जा सकता है. ट्विन टावर नोएडा सेक्टर 93 A सेक्टर में बने हैं