scorecardresearch
 

नोएडाः सड़क पर खड़े होकर लोगों की जान बचाने वाले ट्रैफिक बाबा का निधन

ट्रैफिक बाबा के निधन पर शहर के समाजसेवियों और बुद्धिजीवियों ने शोक व्यक्त किया है. सेक्टर-21 में रहने वाले मुकुल चंद उर्फ ट्रैफिक बाबा करीब 20 साल से शहर के लोगों को यातायात के नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित कर रहे थे. उन्हें कई बार इस कार्य के लिए सम्मानित भी किया गया.

Advertisement
X
ट्रैफिक बाबा का निधन
ट्रैफिक बाबा का निधन

Advertisement

सड़क पर खड़े होकर लोगों की जान बचाने के लिए सालों से अपनी जान की परवाह किए बगैर यातायात नियमों के पाठ पढ़ाने वाले ट्रैफिक बाबा का सोमवार की सुबह तड़के निधन हो गया, उनका अंतिम संस्कार दिल्ली के निगमबोध घाट पर कर दिया गया.

ट्रैफिक बाबा के निधन पर शहर के समाजसेवियों और बुद्धिजीवियों ने शोक व्यक्त किया है. सेक्टर-21 में रहने वाले मुकुल चंद उर्फ ट्रैफिक बाबा करीब 20 साल से शहर के लोगों को यातायात के नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित कर रहे थे. उन्हें कई बार इस कार्य के लिए सम्मानित भी किया गया.

बताया जाता है कि एक सड़क हादसे में उनके किसी परिजन की मौत हो गयी थी, उसके बाद से उन्होंने प्रण लिया कि वह अपने प्रयास से किसी और के घर का चिराग नहीं बुझने देंगे. 82 वर्ष की उम्र में भी ट्रैफिक बाबा पूरे जोश-खरोश के साथ सड़कों पर लोगों को नियमों के प्रति जागरुक करते हुए नजर आते थे.

Advertisement
Advertisement