दिल्ली से सटे यूपी के नोएडा में 'गालीबाज' श्रीकांत त्यागी को लेकर सियासत लगातार जारी है. महिला से गाली-गलौज के आरोपी श्रीकांत त्यागी के समर्थन में त्यागी समाज उतर आया है. संयुक्त त्यागी स्वाभिमान मोर्चा ने 21 अगस्त को नोएडा में एक धरना-प्रदर्शन करने का ऐलान किया है.
संयुक्त त्यागी स्वाभिमान मोर्चा के पदाधिकारियों का कहना है कि स्वाभिमान मोर्चा की तैयारियां पूरी हैं. पूरे त्यागी समाज के लोग अलग-अलग जिलों से नोएडा पहुंचेंगे. संयुक्त त्यागी स्वाभिमान मोर्चा के पदाधिकारियों ने कहा कि सभी अलग-अलग अपनी गाड़ियों से बड़ी संख्या में लोग नोएडा पहुंचेंगे. उनका कहना है कि वह शांतिपूर्वक प्रदर्शन करेंगे. उन्हें जहां भी रोका जाएगा, वह वहीं प्रदर्शन करेंगे.
संयुक्त त्यागी स्वाभिमान मोर्चा के संयोजक सुनील कुमार त्यागी ने कहा कि जब तक उनकी मांगें नहीं मानी जाती हैं, प्रदर्शन जारी रहेगा. मोर्चा के पदाधिकारी आशाराम त्यागी, अवनीश त्यागी, कपिल त्यागी ने कहा कि समाज के लोग बड़ी संख्या में प्रदर्शन करने पहुंचेंगे और अपनी मांगों को रखेंगे. अगर मांगें नहीं मानी जाती हैं तो आगे की रूपरेखा तैयार की जाएगी.
दरअसल, त्यागी समाज के नेताओं का कहना है कि श्रीकांत की पत्नी और उसके परिजनों को भी प्रताड़ित किया गया है, इसलिए अब इस मामले के आरोपियों पर भी कार्रवाई होनी चाहिए. साथ ही इस मामले में त्यागी समाज पर भी कुछ लोगों ने छींटाकशी की, ऐसे लोगों के खिलाफ भी कार्रवाई होनी चाहिए. इसको लेकर पश्चिम उत्तर प्रदेश में त्यागी समाज की बैठकें चल रही हैं.
वहीं, मेरठ के एसपी सिटी भटनागर ने कहा कि सभी पर निगाह रखी जा रही है. कोई ऐसा अलर्ट तो नहीं जारी हुआ है, लेकिन निगाह रखी जा रही है, ताकि कोई वाद विवाद की स्थिति पैदा न हो.
नोएडा पुलिस ने जारी की ट्रैफिक एडवाइजरी
- त्यागी समाज के धरना प्रदर्शन को लेकर नोएडा पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है. प्रदर्शन को लेकर रविवार सुबह नोएडा में जाम देखने को मिल सकता है. एडवाइजरी के अनुसार, 21 अगस्त को महर्षि आश्रम रामलीला मैदान पर प्रस्तावित महापंचायत के दौरान यातायात डायवर्जन किया गया है.
- फेस-2 से गेझा तिराहा से महर्षि आश्रम चौक होकर लोटस ब्लू बर्ड तिराहा से नोएडा की ओर जाने वाला यातायात गेझा तिराहा से श्रमिक कुंज चौक होकर फरीदाबाद फ्लाई ओवर सेक्टर 105 चौक, हाजीपुर चौक से जा सकेगा.
- इसके अलावा हाजीपुर चौक से लोटस ब्लू बर्ड तिराहा होकर महर्षि आश्रम चौक से फेस-2 की ओर जाने वाला यातायात हाजीपुर चौक से सेक्टर 105 चौक, श्रमिक कुंज चौक, गेझा तिराहा, एल्डिको चौक से फेस-2 होकर जा सकेगा.
-वहीं, लिंक रोड (सेक्टर 71 से डीएससी रोड) होकर लोटस ब्लू बर्ड तिराहा होकर महर्षि आश्रम चौक से फेस-2 की ओर जाने वाला यातायात सैमसंग चौक सैक्टर 81 होकर या प्रतीक बिल्डिंग तिराहा, लोटस ब्लू बर्ड तिराहा, हाजीपुर चौक से सैक्टर 105 चौक, गेझा तिराहा, एल्डिको चौक से फेस-2 होकर जा सकेगा. इसके अलावा यथार्थ अस्पताल तिराहे से महर्षि आश्रम चौक से नोएडा की ओर जाने वाला यातायात श्रमिक कुंज चौक, सेक्टर 105 चौक, हाजीपुर चौक होकर जा सकेगा.
-इधर, डीएससी रोड होकर महर्षि आश्रम चौक से फेस-2 की ओर जाने वाला यातायात प्रतीक बिल्डिंग तिराहा, लोटस ब्लू बर्ड तिराहा, हाजीपुर चौक से सेक्टर 105 चौक, गेझा तिराहा, एल्डिको चौक से फेस-2 होकर जा सकेगा.
-वहीं, लोटस ब्लूवर्ड सोसायटी तिराहा से महर्षि आश्रम चौक तक मार्ग यातायात आवागमन के लिए प्रतिबंधित रहेगा. यातायात से जुड़ी जानकारी के लिए यातायात पुलिस गौतमबुद्धनगर के हेल्पलाइन नंबर 9971009001 पर संपर्क किया जा सकता है.