scorecardresearch
 

अब Noida की महिला ने काट डाले अपने बाल, Insta पर शेयर किया वीडियो, भड़कती जा रही है ईरानी हिजाब क्रांति की आग

Hijab Protest In Iran: ईरानी से निकली हिजाब क्रांति की चिंगारी अब भारत तक पहुंच गई है. यहां उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्धनगर जिले (Noida) की एक महिला ने अपने बाल काटकर ईरानी महिलाओं को समर्थन दिया है. डॉ. अनुपमा भारद्वाज नाम की महिला ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी शेयर किया है.

Advertisement
X
ईरानी महिलाओं के समर्थन में नोएडा की महिला ने काटे अपने बाल.
ईरानी महिलाओं के समर्थन में नोएडा की महिला ने काटे अपने बाल.

ईरान में हिजाब को लेकर महिलाएं मैदान में उतरी हुई हैं. हिजाब के विरोध में जगह-जगह विरोध प्रदर्शन कर रही हैं. ईरानी महिलाओं के समर्थन में दुनियाभर की महिलाएं सामने आ रही हैं अब भारत में भी इस आंदोलन की चिंगारी पहुंच गई है. दिल्ली से सटे यूपी के नोएडा की एक महिला ने अपने बाल काटकर ईरानी महिलाओं के प्रदर्शन को समर्थन दिया है. 

Advertisement

नोएडा के सेक्टर-15 A निवासी डॉ. अनुपमा भारद्वाज ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वो अपने बाल खुद काटती दिख रही थीं. डॉ. अनुपमा ने यह कदम ईरानी महिलाओं के समर्थन में उठाया है. 

डॉ. अनुपमा का कहना है कि हम 21वीं सदी में पहुंच गए हैं. उसके बावजूद इस तरह की घटनाएं दुख पहुंचाती हैं. बात किसी धर्म की नहीं है. बात महिला अधिकारों की है. भारत में भी महिलाओं के लिए कई समस्याएं हैं, जिन पर बात करने की जरूरत है और यह समय सबसे ठीक है. उन्होंने कहा कि माहसा आमिनी के समर्थन से उस सोच का ध्यान आकर्षित करना है जो धर्म और समाज के बाधाओं की बात कहकर महिलाओं का शोषण कर रहे हैं और महिला अधिकारों का गला घोंट रहे हैं. देखें Video:-

Advertisement

बता दें कि  ईरान में हिजाब के विरोध में गिरफ्तार हुई 22 साल कुर्दिश महिला माहसा अमिनी की पुलिस की गिरफ्तारी के बाद मौत हो गई थी. जिसके बाद ईरानी महिलाओं ने वहां की सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. लगातार ईरान की महिलाएं देशभर में हिजाब के खिलाफ प्रदर्शन कर रही हैं, जिसके लिए उन्हें दुनियाभर की महिलाओं का समर्थन मिल रहा है. 

बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने भी हिजाब को लेकर ईरानी महिलाओं का समर्थन किया है. पता हो कि बेल्जियम की विदेश मंत्री और दो अन्य सांसदों ने भी ईरानी महिलाओं को अपना समर्थन देते हुए संसद में अपने बाल कटवाए. 
 

Advertisement
Advertisement