बीते दिनों दिल्ली में तमाम सियासी बोल वचन के बाद पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह के स्मारक की मांग पर राजनीति फिर से करवट ले सकती है. दिल्ली में 12 तुगलक रोड निवास को पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह का स्मृति स्थल बनाने को लेकर 12 अक्तूबर को मेरठ में गैर बीजेपी नेताओं के जुटने की संभावना है. इस बाबत होने वाली रैली में पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा, बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, नेशनल कांफ्रेंस नेता फारूक अब्दुल्ला सहित कई गैर बीजेपी नेताओं के शिरकत करने की संभावना है.
चौधरी चरण सिंह स्मृति स्थल संघर्ष समिति के संयोजक चौधरी युद्घवीर सिंह ने रविवार को बताया कि 12 अक्टूबर को मेरठ के परतापुर बाईपास पर होने वाली रैली को देवगौड़ा के अलावा उत्तराखंड के मुख्यमंत्री हरीश रावत, हरियाणा के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुडा, सपा नेता शिवपाल सिंह यादव, बिहार के पूर्व सीएम नीतीश कुमार, फारुख अब्दुल्ला समेत कई राजनैतिक हस्तियां संबोधित करेंगी.
सिंह ने बताया कि उसी दिन स्मृति स्थल की मांग को लेकर आंदोलन की अगली रणनीति का भी खुलासा किया जाएगा. इससे पहले संघर्ष समिति की बैठक में समिति के संयोजक चौधरी युद्घवीर सिंह ने केंद्र सरकार को किसान विरोधी करार देते हुए कहा कि वह किसानों के मसीहा चौधरी चरण सिंह स्मृति स्थल निर्माण की मांग को ठुकरा रही है.
उन्होंने कहा कि चौधरी चरण सिंह के कारण किसानों की भावनाएं 12 तुगलक रोड स्थित कोठी से जुड़ी हुई हैं, ऐसे में केंद्र सरकार ने इस मांग को ठुकराकर देश के किसानों की भावनाओं के साथ अन्याय किया है.