ट्रेन के शौचालयों में लिखी गंदी गालियों को लिखने से रोकने के लिए उत्तर रेलवे ने मुहीम शुरू की है. उत्तर रेलवे के सभी डिवीजन को आदेश दिया गया है कि रेलवे कर्मचारी अश्लील बातें लिखने वालों पर नजर रखें और ऐसा करने वालों को रोकने के लिए हरसंभव कदम उठाएं.
ज्यादातर ट्रेन के शौचालयों में कुछ शरारती तत्व पेंसिल या कलम से अश्लील बातें, गंदे चित्र उकेर देते हैं. उत्तर रेलवे ने शिकायतें मिलने पर अपने सभी ट्रेनों के डिब्बों के शौचालयों में लिखी तमाम अश्लील बातों व गंदे चित्रों को रोकने की दिशा में पहल की है. इस संबंध में उत्तर प्रदेश कैडर के आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर ने ट्रेन के कुछ शौचालयों में लिखे अश्लील शब्दों और चित्रों की तस्वीरें खींचकर रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष को भेजकर कार्यवाही करने का अनुरोध किया था.
रेलवे की ओर से कोच स्टाफ और यांत्रिकी विभाग को निर्देश दिया है कि एक अभियान चलाकर ट्रेनों के सभी शौचालयों से अश्लील बातें तत्काल मिटवाएं और फिर से कोई कुछ लिख न दे, इसका ध्यान रखें.