उत्तर प्रदेश में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर सवाल लगातार उठ रहे है.एक महिला पुलिसकर्मी से छेड़छाड़ और अपहरण की कोशिश का मामला सामने आया है.छेड़छाड़ का आरोपी दिनेश बिष्ट, एसपी विजलेंस का स्टेनो है. बुधवार रात लखनऊ के महानगर क्षेत्र में महिला थाने में तैनात कास्टेंबल के साथ दिनेश सिंह बिष्ट ने अपने दो साथियों के साथ मिल कर छेड़खानी और रेप की नीयत से अपहरण की कोशिश की.
पुलिस के मुताबिक महिला थाने में तैनात एक कांस्टेबल बुधवार रात ड्यूटी खत्म होने के बाद सादे कपड़े में रहीमनगर स्थित अपने घर जा रही थी. रात साढ़े नौ बजे महानगर चौराहे पर ऑटो से उतरी. रास्ते में मल्हार अपार्टमेंट के पास सुनसान सड़क पर बाइक सवार तीन युवकों ने फब्तियां कसते हुए छेडख़ानी शुरू की. विरोध करने पर दिनेश सिंह ने महिला कांस्टेबल का हाथ पकड़ लिया.इतनी देर में उसके साथी भी आ गए.
नशे में धुत युवक महिला कांस्टेबल को उठा ले जाने की कोशिश करने लगे. कांस्टेबल ने स्टेनो के हाथ पर दांत काटकर खुद को छुड़ाया और उनके बाइक की चाभी निकालने के साथ ही पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी. पुलिस के पहुंचने से पहले एक युवक तो फरार हो गया, लेकिन दिनेश और हीवेट पॉलीटेक्निक के छात्र राहुल शुक्ला दबोच लिए गए. साथी समेत पकड़े गए स्टेनो ने महानगर कोतवाली पहुंचते ही पुलिस पर मामले को रफा दफा करने का दबाव बनाने लगा. इंस्पेक्टर महानगर को मामला रफा-दफा कराने के लिए दबाव बनाते देख कांस्टेबल ने महिला थाने की इंस्पेक्टर से मदद मांगी. दोनों इंस्पेक्टरों में तीखी झड़प के बाद महिला थाने की इंस्पेक्टर ने अपने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने के साथ दोनों आरोपियों को बंदी बना लिया.