दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार बनते ही यूपी में भी 'मैं हूं आम आदमी' लिखी सफेद गांधी टोपी की धमक दिखने लगी है. हर जिले में AAP कार्यकर्ता टोपी लगाए दिखाई पड़ने लगे हैं. इनसे निपटने के लिए अब सपा भी 'टोपी युद्ध' में कूद पड़ी है.
सपा के प्रदेश प्रमुख व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अपनी पार्टी के लोगों को हिदायत दी है कि वे सभी लाल टोपी पहनकर ही क्षेत्र में निकलें. हर कार्यकर्ता के लिए इस आदेश का पालन करना अनिवार्य होगा.
रविवार को अखिलेश यादव की ओर से पार्टी के सभी जिलाध्यक्ष, महानगर अध्यक्ष, विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष व विभिन्न सेल के अध्यक्षों को भेजे गए पत्र में कहा गया कि विधानसभा चुनाव के दौरान उन्होंने खुद सिर पर लाल टोपी पहनकर साइकिल चलाई, तो बीएसपी सरकार का पतन हो गया. ऐसे में लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए हरेक सपा कार्यकर्ता की जिम्मेदारी है कि वह लाल टोपी पहनकर क्षेत्र में निकले. पार्टी पदाधिकारियों को हिदायत दी गई कि वे संगठन की बैठक के दौरान भी लाल टोपी पहनें.