बमुश्किल एक महीने पहले तक 'कौन केजरीवाल' और 'कौन आम आदमी पार्टी' की हेकड़ी दिखाने वाली कांग्रेस अब पूरी तरह 'आपमय' होती जा रही है. ताजा पहल में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर 'ज्वाइन अस' का विंडो बना दिया है.
इस विंडो पर क्लिक करने पर एक फॉर्म खुलता है, जिसमें आप ऑनलाइन खुद को कांग्रेस समर्थक के रूप में दर्ज करा सकते हैं. खास बात यह है कि फॉर्म भरते ही आवेदक के ईमेल पर कांग्रेस का समर्थक बनने का शुभकामना संदेश आ जाता है. मजे की बात यह है कि शुभकामना संदेश पार्टी अध्यक्ष या पार्टी के किसी पदाधिकारी की ओर से न आकर सीधे भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के नाम से आता है.
सोशल मीडिया पर कांग्रेस के इस नए अभियान को तेजी देने का काम दिगविजय सिंह ने संभाल रखा है और वे अपने फेसबुक अकाउंट पर इसे प्रमोट कर रहे हैं. कांग्रेस का यह ताजा तरीका आम आदमी पार्टी की नकल जैसा लग रहा है. लेकिन नकल ही सही, देश की सबसे बड़ी पार्टी को आम आदमी से जुड़ने की अकल तो आ रही है.