एक तरफ जहां महिला सुरक्षा को लेकर पूरे देश में किए जा रहे प्रशासनिक दावे खोखले साबित हो रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ ऐसा लगता है कि लड़कियों ने अपनी सुरक्षा की जिम्मेदारी खुद लेने की ठान ली है. तभी तो वाराणसी की रहने वाली बी-टेक की एक छात्रा ने एक ऐसा लिपस्टिक बनाया है जो बिजली के करंट जैसा झटका देगी.
दरअसल, वाराणसी के सारनाथ टेक्निकल इंस्टीट्यूट की छात्रा रोमा चौरसिया ने एक ऐसे लिपस्टिक का आविष्कार किया है जो छेड़खानी करने वालों को बिजली के करंट जैसा झटका देगी. इस लिपस्टिक में एक करंट स्टोरेज डिवाइस लगाया है जो एक बार में 220 वोल्ट करंट स्टोर करती है. इसे बैटरी से महज 15 सेकेंड के भीतर चार्ज किया जा सकता है.
इस लिप्सिटक का आविष्कार करने वाली रोमा का कहना है कि ये लिपस्टिक लड़कियों के लिए बेहद कारगर साबित होगी. इस लिपस्टिक की कीमत मात्र 10 रुपये है.