उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने हिंदी फिल्म 'मर्दानी' को कर मुक्त किए जाने की घोषणा की है.
राज्य सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि यह फिल्म महिलाओं एवं बालिकाओं के खिलाफ यौन अपराध जैसे ज्वलंत मुद्दे पर सार्थक सामाजिक संदेश देती है.
प्रवक्ता के मुताबिक इस कुप्रथा के प्रति जागरुकता पैदा करते हुए इसके विरुद्घ संघर्ष का चित्रण इस फिल्म में किया गया है. इसलिए इसे मनोरंजन कर से मुक्त करने का निर्णय लिया गया है.
फिल्म 'मर्दानी' 22 अगस्त को प्रदर्शित हुई थी. इस फिल्म में अभिनेत्री रानी मुखर्जी मुख्य भूमिका में हैं.