scorecardresearch
 

अब लखनऊ में रिवरफ्रंट पर हो सकेंगी शादियां, फूड मोबाइल वैन और वॉटर बस भी चलेंगी

लखनऊ में गोमतीनगर किनारे बने रिवरफ्रंट पर अब शादियां की जा सकेंगी. इसके अलावा रिवर फ्रंट पर फूड मोबाइल वैन, पार्किंग, वॉटर बस और क्रिकेट स्टेडियम भी बनाया जाएगा. लखनऊ जोन के कमिश्नर रौशन जैकब की अध्यक्षता में एक मीटिंग में इस बात का फैसला लिया गया है.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर.
प्रतीकात्मक तस्वीर.

उत्तर प्रदेश के लखनऊ में गोमतीनगर किनारे बने रिवरफ्रंट पर अब शादियां की जा सकेंगी. इसके अलावा रिवर फ्रंट पर फूड मोबाइल वैन, पार्किंग, वॉटर बस और क्रिकेट स्टेडियम भी बनाया जाएगा. इसके लिए लखनऊ डेवलपमेंट अथॉरिटी ने प्रस्ताव दिया था, जिस पर कमिश्नर रौशन जैकब ने मुहर लगाई है.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, लखनऊ के दोनों किनारों पर रिवरफ्रंट बनाया गया है. जिसकी लंबाई 16 किलोमीटर है. अब यहां शादियां करवाई जा सकेंगी. इसके लिए योजना तैयार की गई है. दरअसल, लखनऊ जोन की कमिश्नर रौशन जैकब की अध्यक्षता में एक मीटिंग में इस बात का फैसला लिया गया है. इस बैठक में डीएम सूर्यपाल गंगवार, ज्वाइंट कमिश्नर पीयूष मौर्या और एलडीए के सचिव पवन गंगवार भी मौजूद थे.

कहां इस्तेमाल होगा पैसा?
रौशन जैकब के मुताबिक, रिवरफ्रंट पर दी गई जमीन पर दोनों तरफ विकास किया जाएगा. जिसमें फूड पार्क से लेकर वाटर बस और इसके साथ-साथ शादियों के लिए लोकेशन को बुक किया जा सकेगा. शादियों से मिलने वाले रुपयों को रिवरफ्रंट के विकास में इस्तेमाल किया जाएगा.

बता दें, रिवरफ्रंट को लेकर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव हमेशा से दावा करते रहे हैं कि उन्होंने ही इसे लखनऊ में बनवाया है. रिवरफ्रंट में कई घोटाले भी सामने आ चुके हैं जिनकी जांच चल रही है. रिवरफ्रंट के नाम पर समाजवादी पार्टी और बीजेपी के बीच हमेशा राजनीति होती रही है.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement