समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव जहां एक ओर कांग्रेस पर हमला करने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे तो दूसरी ओर वो बीजेपी की तारीफ करने से भी नहीं चूक रहे. नए मामले में मुलायम ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी और जनसंघ की तारीफ की है.
मुलायम ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी और जनसंघ की तारीफ करते हुए कहा कि मुखर्जी कोई मामूली नेता नहीं थे. वह अपने दौर के एक बड़े नेता थे. मुखर्जी और जनसंघ ने आजादी की लड़ाई में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. उधर मुलायम ने अपने एक बयान में कांग्रेस पर आरोप लगाया है कि कांग्रेस से लड़ना आसान नहीं है क्योंकि कांग्रेस जेल में डाल देगी और सीबीआई पीछे लगा देगी.
इससे पहले भी मुलायम बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी और एनडीए सरकार की तारीफ कर चुके हैं और अपने बेटे और अखिलेश यादव को निर्देश दे चुके हैं कि यूपी को लेकर आडवाणी की चिंताओं का ध्यान रखा जाए.
गौरतलब है कि बीजेपी के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी ने हाल ही में कहा था कि समाजवाद के प्रवर्तक राम मनोहर लोहिया भी जनसंघ की राष्ट्रवादी नीतियों के पक्ष में थे. इस पर मुलायम ने पूछा कि इसमें गलत क्या है. हर पार्टी में अच्छे नेता होते हैं. किसी अच्छे नेता की तारीफ करना गलत नहीं है.
उल्लेखनीय है कि मुलायम पिछले कुछ समय से लगातार बीजेपी नेताओं की तारीफ कर कांग्रेस पर हमला कर रहे हैं. अब मुलायम का ऐसा रुख राजनीति में क्या गुल खिलाएगा ये तो आनेवाला वक्त ही बताएगा लेकिन एक बात तो जरूर है इन बयानों को लेकर सियासत गर्म हो चली है.